भजन

डाकिया जा रे श्याम ने संदेशो दीजे भजन लिरिक्स – Daakiya Ja Re Shyaam Ne Sandesho Dije Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत श्याम (भगवान कृष्ण) के भक्त और उनके बीच संदेशवाहक डाकिया के माध्यम से संवाद को दर्शाता है।
  • – भक्त अपने प्रिय श्याम से मिलने की तीव्र इच्छा और उनके दर्शन की लालसा व्यक्त करता है।
  • – खाटू में श्याम जी के मंदिर का वर्णन है, जहां भक्ति और जयकारे गूंजते हैं।
  • – श्याम भक्तों की आशाओं और मनोकामनाओं को पूरा करने वाले दयालु देवता के रूप में प्रस्तुत हैं।
  • – अंत में खाटू से भक्तों को श्याम का संदेश और आशीर्वाद मिलता है, जिससे उनकी खुशी और भक्ति और बढ़ जाती है।
  • – गीत में प्रेम, भक्ति और आध्यात्मिक जुड़ाव की भावना प्रमुख रूप से व्यक्त की गई है।

Thumbnail for dakiya-ja-re-shyam-bhajan-lyrics

( सेठ डाकिया से )
डाकिया जा रे,
श्याम ने संदेशो दीजे,
श्याम ने जायत कह दीजे,
भगत थारे दर्शन ने तरसे,
डाकिया जा रे।।

तर्ज – ओ बाबुल प्यारे।



( डाकिया सेठ से )

कुण से गाँव थारो श्याम बस्यो है,
इतनो म्हाने बता दे, सेवक रे,,,,
गर तेरे पास है कोई निशानी,
म्हाने तू दिखला दे,
कईया जानूंगा पिचान,
मैं हूँ छोरो अनजान,
कईया श्याम स्यु होसी मिलन,
डाकिया जा रे।।



( सेठ डाकिया से )

खाटू में है श्याम जी को मंदिर,
शिखर ध्वजा लहरावे, डाकिया ओ,,
ड्योढ़ी पर हनुमान बिराजे,
सेवक चंवर ढुलावे,
वांके नौबत बाजे द्वार,
गूंजे हरदम जय जयकार,
सजधज बैठ्यो है श्याम सजन,
डाकिया जा रे।।



पहुंच गयो दरबार श्याम के,

बोलण लागो संदेसो, बाबा ओ,,
बण बैठ्यो कद श्याम दीवानो,
कुछ ना रह्यो अंदेशो,
आंखड़ल्या सु बरसी धार,
जईया सावण की फुहार,
देख सांवरिया बोल्यो यो वचन,
डाकिया जा रे।।

यह भी जानें:  तुमने घनश्याम अधीनों को तारा होगा भजन लिरिक्स - Tumne Ghanshyam Adheenon Ko Tara Hoga Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


( बाबा डाकिया से )

कह दीजे तू जाए सेवक ने,
तेरो बुलावो आसी, सेवक रे,,
सबकी आस पुराऊँ हूँ तो,
तू कईया रह पासी,
तेरी सारी जाणु बात,
पूरी करस्यूँ मन की आस,
पर बढ़ा मेरे कानि कदम,
डाकिया जा रे।।



चिठ्ठी आई है आई है,

चिठ्ठी आई है,
चिठ्ठी आई है खाटू से,
चिठ्ठी आई है,
बड़े दिनों के बाद,
मेरे श्याम धणी को आज,
भगत की याद सताई है,
चिठ्ठी आई है आई है,
चिठ्ठी आई है।।



( डाकिया सेठ से )

सुण संदेसो सांवरिये को,
मनड़ो घणो हर्षायो, बाबा ओ,,
बंध गया पाँव में घुंघरिया सा,
मन को मोरियो गायो,
म्हारो श्याम बड़ो दिलदार,
हो जाओ लेवण ने तैयार,
महिमा गावे है ‘कमल-किशन’,
डाकिया जा रे।।



डाकिया जा रे,

श्याम ने संदेशो दीजे,
श्याम ने जायत कह दीजे,
भगत थारे दर्शन ने तरसे,
डाकिया जा रे।।

Singer : Sanjay Mittal


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like