भजन

डमरू वाले डमरू बजा भोले नाथ भजन लिरिक्स – Damru Wale Damru Baja Bhole Nath Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत भगवान शिव और गंगा माता के प्रति भक्ति और आह्वान व्यक्त करता है, जिसमें शिव से गंगा को धरती पर लाने की प्रार्थना की गई है।
  • – गंगा माता को ब्रह्मा की बेटी और सुरसरि कहा गया है, जो पापों को मिटाने और मुक्ति दिलाने वाली हैं।
  • – शिव की जटाओं में गंगा के समाये होने का वर्णन है, जो धरती पर आने से दुखों का नाश करते हैं।
  • – गीत में गंगा के आगमन से धरती की प्यास बुझाने और लोगों को दर्शन का सौभाग्य प्राप्त करने की कामना की गई है।
  • – डमरू वाले शिव से डमरू बजाने का आग्रह है ताकि गंगा माता धरती पर आ सकें और सभी दुख दूर हो सकें।

डमरू वाले डमरू बजा,
गंगा माँ को धरा पे तू ले आ,
सब दुखड़े तू मिटा,
डमरू वाले डमरू बजा।।

तर्ज – ढफली वाले



धरा पे निकली जब गंगा माई,

उसको जटा में समाये,
हे शिव जो गंगा मुक्त करो ना,
कैसे ये जग मुक्ति पाए,
ये पाप मिटाये,
ये मुक्ति दिलाये,
सुनो जी शिव भोले भाले,
डमरू वालें डमरू बजा,
गंगा माँ को धरा पे तू ले आ,
सब दुखड़े तू मिटा।।



ब्रम्हा की बेटी बनके माँ निकली,

माँ सुरसरि भी कहाये,
प्रचंड वेग को गंगा के शिव जी,
अपनी जटा में समाये,
जो गंगा माँ आये,
ये भाग जगाये,
ये देखेंगे दुनिया वाले,
डमरू वालें डमरू बजा,
गंगा माँ को धरा पे तू ले आ,
सब दुखड़े तू मिटा।।



जो गंगा मैया धरती पे आये,

दर्शन है हम उनके पाए,
दर्शन के प्यासे कबसे है नैना,
शिव तुमको कैसे बताये,
ये धरती है प्यासी,
रहे ना उदासी,
सुनो मेरे शिव मतवाले,
डमरू वालें डमरू बजा,
गंगा माँ को धरा पे तू ले आ,
सब दुखड़े तू मिटा।।

यह भी जानें:  कारे से लाल बनाए गयी रे, गोरी बरसाने वारी: होली भजन (Kaare Se Laal Banaye Gayi Re Gori Barsaane Wari)


डमरू वाले डमरू बजा,

गंगा माँ को धरा पे तू ले आ,
सब दुखड़े तू मिटा,
डमरू वाले डमरू बजा।।


https://youtu.be/gXzEZVoDSds

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like