भजन

डमरू बजाने वाले जय हो जय भोले भंडारी भजन लिरिक्स – Damru Bajane Wale Jai Ho Jai Bhole Bhandari Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत भगवान शिव की महिमा और उनकी अनोखी लीला का वर्णन करता है, जिन्हें भोले भंडारी के नाम से पुकारा गया है।
  • – शिव जी ने पवित्र गंगा को अपनी जटाओं में समाया और अपने मस्तक पर चंद्रमा को सजाया, जो उनकी दिव्यता को दर्शाता है।
  • – शिव जी की शक्ति की देवी गौरा और बुद्धि प्रदाता गणपति उनके साथ हैं, जो भक्तों को भवसागर से पार लगाते हैं।
  • – भगवान शिव ने भक्ति और दानशीलता का संदेश दिया, सभी को समान रूप से प्रेम किया और भक्तों की समस्याओं का समाधान किया।
  • – यह गीत गृहस्थ और सन्यासी सभी के लिए भगवान शिव की महत्ता और उनकी कृपा का बखान करता है।
  • – अंत में, भक्तों द्वारा भगवान शिव के चरणों में अर्जी लगाई जाती है और उनकी लीला की स्तुति की जाती है।

Thumbnail for damru-bajane-wale-jai-ho-bhole-bhandari-lyrics

डमरू बजाने वाले,
जय हो जय भोले भंडारी,
लीला अनोखी तुम्हारी,
भोले लीला अनोखी तुम्हारी।।

तर्ज – दुनिया बनाने वाले क्या तेरे।


पावन गंगा को तुमने,
जटा में समाया,
मस्तक पे चन्द्रमा को,
तुमने सजाया,
तन पे भभूति सोहे,
सर्पो की माला,
बस्ती को छोड़कर डेरा,
कैलाश पर डाला,
छोड़े हाथी और घोड़े,
नंदी की अजब सवारी,
लीला अनोखी तुम्हारी,
भोले लीला अनोखी तुम्हारी।।


तेरी भक्ति में भोले,
शक्ति बड़ी है,
शक्ति की देवी गौरा,
संग में खड़ी है,
बैठे है पास गणपति,
बुद्धि प्रदाता,
करले जो इनका दर्शन,
भव से तर जाता,
कर में त्रिशूल जिनके,
डमरू की धुन प्यारी प्यारी,
लीला अनोखी तुम्हारी,
भोले लीला अनोखी तुम्हारी।।


ये तो है बात सारी,
दुनिया ने मानी,
तेरे समान जग में,
कोई ना दानी,
होना भंडार खाली,
सबकुछ लुटाया,
इसीलिए औघड़ दानी,
तुमको बताया,
खुश होकर जलधारा में,
भक्तो की बिगड़ी सुधारी,
लीला अनोखी तुम्हारी,
भोले लीला अनोखी तुम्हारी।।

यह भी जानें:  पित्रो की महिमा भारी पितृ आरती लिरिक्स - Pitro Ki Mahima Bhari Pitru Aarti Lyrics - Hinduism FAQ

गृहस्थी क्या सन्यासी,
सभी का तू प्यारा है,
उसकी ही लाज रखी,
जिसने पुकारा है,
कोई कमी ना रखना,
भक्ति लुटाना ,
गाता रहूं मैं भोले,
तेरा तराना,
भक्तो ने तेरे बाबा,
चरणों में अर्जी गुजारी,
लीला अनोखी तुम्हारी,
भोले लीला अनोखी तुम्हारी।।


डमरू बजाने वाले,
जय हो जय भोले भंडारी,
लीला अनोखी तुम्हारी,
भोले लीला अनोखी तुम्हारी।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like