भजन

दरबार में बाबा बजरंग के फरियाद जो लेकर आते है भजन लिरिक्स – Darbar Mein Baba Bajrang Ke Fariyaad Jo Lekar Aate Hai Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – बाबा बजरंग (हनुमान जी) के दरबार में जो भक्त अपनी फरियाद लेकर आते हैं, उन्हें मनवांछित फल प्राप्त होते हैं और उनका जीवन सफल होता है।
  • – हनुमान जी को राम भक्त माना जाता है, और उनकी भक्ति को दुनिया में विशेष स्थान प्राप्त है।
  • – भक्तों को हनुमान जी पर पूर्ण विश्वास और भक्ति करने की प्रेरणा दी गई है, जिससे राम स्वयं भी उनकी स्तुति करते हैं।
  • – संकट और दुःख की घड़ी में हनुमान जी अपने भक्तों की सहायता के लिए तुरंत आते हैं और उनके दुःख हरते हैं।
  • – इस भजन में हनुमान जी की महिमा, उनकी भक्ति की शक्ति और उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की गई है।

Thumbnail for darbar-me-baba-bajrang-ke-fariyad-jo-lekar-aate-hai-lyrics

दरबार में बाबा बजरंग के,
फरियाद जो लेकर आते है,
वो मनवांछित फल पाते है,
और जीवन सफल बनाते है,
दरबार में बाबा बजरंग के।।

जय राम जय राम जय राम,
जय राम जय राम जय हनुमान।

तर्ज – है प्रीत जहाँ की रीत सदा।



इस राम भक्त हनुमान की तो,

ये दुनिया हुई दीवानी है,
देवो में देव निराले है,
भक्ति की हुई निशानी है,
ऐसे मतवाले सेवक को,
ऐसे मतवाले सेवक को,
हम श्रद्धा सुमन चढ़ाते है,
वो मनवांछित फल पाते है,
और जीवन सफल बनाते है,
दरबार में बाबा बजरंग के।।

जय राम जय राम जय राम,
जय राम जय राम जय हनुमान।



कर ले तू दिल से भजन प्यारे,

मारुतसुत हनुमत प्यारे का,
कर लेना भरोसा बस बन्दे,
तू माँ अंजनी के दुलारे का,
इस महावीर की गुणगाथा,
इस महावीर की गुणगाथा,
तो राम स्वयं भी गाते है,
वो मनवांछित फल पाते है,
और जीवन सफल बनाते है,
दरबार में बाबा बजरंग के।।

यह भी जानें:  खेलो मोटा चौक में चामुण्डा राजस्थानी भजन लिरिक्स - Khelo Mota Chauk Mein Chamunda Rajasthani Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

जय राम जय राम जय राम,
जय राम जय राम जय हनुमान।



जब दुःख की घडी कोई आन पड़े,

तो कोई काम न आते है,
अपने भक्तो के दुःख हरने,
खुद केसरीनन्दन आते है,
हाँ इसीलिए तो सुनले ‘अमन’,
हाँ इसीलिए तो सुनले ‘अमन’,
वो दुःख भंजन कहलाते है,
वो मनवांछित फल पाते है,
और जीवन सफल बनाते है,
दरबार में बाबा बजरंग के।।

जय राम जय राम जय राम,
जय राम जय राम जय हनुमान।



दरबार में बाबा बजरंग के,

फरियाद जो लेकर आते है,
वो मनवांछित फल पाते है,
और जीवन सफल बनाते है,
दरबार में बाबा बजरंग के।।

जय राम जय राम जय राम,
जय राम जय राम जय हनुमान।

Singer : Mukesh Bagda


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like