भजन

दरबार में खाटू वाले के दुःख दर्द मिटाए जाते है भजन लिरिक्स – Darbar Mein Khatu Wale Ke Dukh Dard Mitaaye Jaate Hai Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन खाटू वाले के दरबार की महिमा का वर्णन करता है, जहाँ भक्तों के दुःख और दर्द मिटाए जाते हैं।
  • – यहाँ हर भक्त को प्रेम और सम्मान मिलता है, और इबादत के जाम से उनकी आत्मा तृप्त होती है।
  • – जो लोग जीवन की कठिनाइयों से जूझ रहे हैं, वे खाटू वाले के दरबार में शरण पाकर सुख पाते हैं।
  • – इस दरबार में शीश झुकाने वाले को उच्च स्थान और विशेष इनायत मिलती है।
  • – भजन में भक्तों को आश्वासन दिया गया है कि खाटू वाले के दरबार में सभी को अपनत्व और सुरक्षा मिलती है।

Thumbnail for darbar-me-khatu-wale-ke-dukh-dard-mitaye-jate-hai-lyrics

दरबार में खाटू वाले के,
दुःख दर्द मिटाए जाते है,
गर्दिश के सताए लोग यहाँ,
सिने से लगाए जाते है,
दरबार में खाटु वाले के,
दुःख दर्द मिटाए जाते है।।

तर्ज – जिस भजन में राम का।



ये महफ़िल है मतवालों की,

हर भक्त यहाँ मतवाला है,
भर भर के जाम इबादत के,
यहाँ खूब पिलाए जाते है,
दरबार में खाटु वाले के,
दुःख दर्द मिटाए जाते है।।



जिन भक्तों पे ऐ जग वालों,

है खास इनायत इस दर की,
उनको ही बुलावा आता है,
दरबार बुलाए जाते है,
दरबार में खाटु वाले के,
दुःख दर्द मिटाए जाते है।।



किस्मत के मारे कहाँ रहे,

जिनका ना ठोर ठिकाना है,
जो श्याम शरण में आते है,
पलकों पे बिठाए जाते है,
दरबार में खाटु वाले के,
दुःख दर्द मिटाए जाते है।।



मत घबराओ ऐ जग वालों,

इस दर पे शीश झुकाने से,
जिनका भी झुका है शीश यहाँ,
मुकाम वो ऊँचा पाते है,
Bhajan Diary Lyrics,
दरबार में खाटु वाले के,
दुःख दर्द मिटाए जाते है।।

यह भी जानें:  बाबा आवे थारी याद खाटू से आने के बाद भजन लिरिक्स - Baba Aave Thaari Yaad Khaatu Se Aane Ke Baad Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


दरबार में खाटू वाले के,

दुःख दर्द मिटाए जाते है,
गर्दिश के सताए लोग यहाँ,
सिने से लगाए जाते है,
दरबार में खाटु वाले के,
दुःख दर्द मिटाए जाते है।।

Singer – Vivek Sharma ‘Jitu’


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like