- – यह भजन बजरंगबली (हनुमान जी) की स्तुति और उनके दर्शन की प्रार्थना करता है।
- – बजरंगबली को संकट मोचन और बिगड़ी हुई कामों को सुधारने वाला बताया गया है।
- – भजन में लगातार बजरंगबली के नाम का जप और ध्यान करने की बात कही गई है।
- – भक्त अपने मन में ज्योति जलाने और बजरंगबली के धाम में आने की इच्छा व्यक्त करता है।
- – भजन में बजरंगबली की महिमा का गुणगान करने और उनकी युक्ति पाने की भी प्रार्थना की गई है।
- – यह भजन भक्त की भक्ति और विश्वास को दर्शाता है, जो बजरंगबली से दर्शन और आशीर्वाद की कामना करता है।

दरश दिखा दो बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली,
जरा दरश दिखा दो बजरंगबली।।
नाम है संकट मोचन तेरा,
बिगड़ी बनाना काम है तेरा,
नाम है संकट मोचन तेरा,
बाबा बिगड़ी बनाना काम है तेरा,
बजरंगबली, बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली,
मेरी बिगड़ी बना दो बजरंगबली,
जरा दरश दिखा दो बजरंगबली।।
निसदिन तेरा ध्यान धरूँ,
बालाजी मैं तेरा गुणगान करूँ,
निसदिन तेरा ध्यान धरूँ,
बालाजी मैं तेरा गुणगान करूँ,
बजरंगबली, बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली,
ऐसी लगन लगा दो बजरंगबली,
जरा दरश दिखा दो बजरंगबली।।
आता रहूं मैं तेरे धाम को,
जपता रहूं मैं तेरे नाम को,
आता रहूं मैं तेरे धाम को,
जपता रहूं मैं तेरे नाम को,
बजरंगबली, बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली,
मन में ज्योत जला दो बजरंगबली,
जरा दरश दिखा दो बजरंगबली।।
महिमा तुम्हारी लख्खा गाता रहे,
ताराचंद सबको सुनाता रहे,
बजरंगबली, बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली,
ऐसी युक्ति बता दो बजरंगबली,
जरा दरश दिखा दो बजरंगबली।।
दरश दिखा दो बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली,
जरा दरश दिखा दो बजरंगबली।।
