भजन

दरश दिखा दो बजरंगबली लख्खा जी भजन लिरिक्स – Darsh Dikha Do Bajrangbali Lakkha Ji Bhajan Liriks – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन बजरंगबली (हनुमान जी) की स्तुति और उनके दर्शन की प्रार्थना करता है।
  • – बजरंगबली को संकट मोचन और बिगड़ी हुई कामों को सुधारने वाला बताया गया है।
  • – भजन में लगातार बजरंगबली के नाम का जप और ध्यान करने की बात कही गई है।
  • – भक्त अपने मन में ज्योति जलाने और बजरंगबली के धाम में आने की इच्छा व्यक्त करता है।
  • – भजन में बजरंगबली की महिमा का गुणगान करने और उनकी युक्ति पाने की भी प्रार्थना की गई है।
  • – यह भजन भक्त की भक्ति और विश्वास को दर्शाता है, जो बजरंगबली से दर्शन और आशीर्वाद की कामना करता है।

Thumbnail for darsh-dikha-do-bajrangbali-lyrics

दरश दिखा दो बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली,
जरा दरश दिखा दो बजरंगबली।।



नाम है संकट मोचन तेरा,

बिगड़ी बनाना काम है तेरा,
नाम है संकट मोचन तेरा,
बाबा बिगड़ी बनाना काम है तेरा,
बजरंगबली, बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली,
मेरी बिगड़ी बना दो बजरंगबली,
जरा दरश दिखा दो बजरंगबली।।



निसदिन तेरा ध्यान धरूँ,

बालाजी मैं तेरा गुणगान करूँ,
निसदिन तेरा ध्यान धरूँ,
बालाजी मैं तेरा गुणगान करूँ,
बजरंगबली, बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली,
ऐसी लगन लगा दो बजरंगबली,
जरा दरश दिखा दो बजरंगबली।।



आता रहूं मैं तेरे धाम को,

जपता रहूं मैं तेरे नाम को,
आता रहूं मैं तेरे धाम को,
जपता रहूं मैं तेरे नाम को,
बजरंगबली, बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली,
मन में ज्योत जला दो बजरंगबली,
जरा दरश दिखा दो बजरंगबली।।



महिमा तुम्हारी लख्खा गाता रहे,

ताराचंद सबको सुनाता रहे,
बजरंगबली, बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली,
ऐसी युक्ति बता दो बजरंगबली,
जरा दरश दिखा दो बजरंगबली।।



दरश दिखा दो बजरंगबली,

बजरंगबली, बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली,
जरा दरश दिखा दो बजरंगबली।।

यह भी जानें:  भजन: बड़ी देर भई, कब लोगे खबर मोरे राम - Bhajan: Badi Der Bhai Kab Loge Khabar More Ram - Bhajan: Badi Der Bhai, Kab Loge Khabar More Ram - Hinduism FAQ

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like