भजन

देखा लखन का हाल तो श्री राम रो पड़े हिंदी भजन लिरिक्स – Dekha Lakhan Ka Haal To Shri Ram Ro Pade Hindi Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – लखन की स्थिति देखकर श्री राम और उनके साथी अंगद, सुग्रीव, जामवंत और बलवान सभी रो पड़े।
  • – लंका विजय की इच्छा और धनुष उठाने की ताकत लखन में समाप्त हो गई थी, जिससे श्री राम भी अत्यंत दुखी हुए।
  • – श्री राम ने लखन की हालत देखकर अयोध्या लौटने के बारे में चिंता जताई और वे भावुक होकर विलाप करने लगे।
  • – सुग्रीव, जामवंत और अंगद ने लखन की रक्षा के लिए अपनी प्राणों की आहुति देने की बात कही।
  • – हनुमान ने जामवंत की मदद से जल्दी से बूटी लेकर आए और भगवान श्री राम ने उन्हें गले लगाकर सांत्वना दी।
  • – पूरे युद्ध और संकट के बीच लखन की हालत ने सभी योद्धाओं और भगवान श्री राम को गहरे भावुक कर दिया।

Thumbnail for dekha-lakhan-ka-haal-to-shriram-ro-pade

देखा लखन का हाल तो, श्री राम रो पड़े,
अंगद सुग्रीव जामवंत, बलवान रो पड़े,
देखा लखन का हाल तो श्री राम रो पड़े॥॥



लंका विजय की अब मुझे चाहत नही रही,

मुझमें धनुष उठाने की ताकत नही रही,
रघुवर के साथ धरती-आसमान रो पड़े,
देखा लखन काहाल तो श्री राम रो पड़े॥॥



करने लगे विलाप श्री राम फूटकर,

क्या मे जवाब दूँगा अयोध्या मे लौटकर,
जितने थे मन मे राम के अरमान रो पड़े,
देखा लखन क हाल तो श्री राम रो पड़े॥॥



सुग्रीव जामवंत सुनो ए अंगद बलवान,

लक्ष्मण नही बचा तो त्यज दूँगा मे भी प्राण,
धरती पे पड़ा जो धनुष बाण रो पड़े,
देखा लखनका हाल तो श्री राम रो पड़े॥॥



देखा जो जामवंत ने तो हनुमान उड़ गये,

सूर्योदय से पहले ही बूटी ले मुड़ गये,
गले लगा हनुमान को भगवान रो पड़े,
देखा लखन का हाल तों श्री राम रो पड़े॥॥

यह भी जानें:  हरि नाम ध्यालो नाम धन कमालो भजन लिरिक्स - Hari Naam Dhyaalo Naam Dhan Kamaalo Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


देखा लखन का हाल तो, श्री राम रो पड़े,

अंगद सुग्रीव जामवंत, बलवान रो पड़े,
देखा लखन का हाल तो श्री राम रो पड़े॥॥

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like