भजन

देखो देखो आया मेरा सांवरिया – Dekho Dekho Aaya Mera Sanwariya – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत “मेरा सांवरिया” नामक प्रेम और भक्ति गीत है, जिसमें सांवरिया (श्री कृष्ण) की सुंदरता और प्रेम का वर्णन किया गया है।
  • – सांवरिया के मोटे नैन, घुंघराले काले बाल और वैजन्ती माला की सुंदरता को दर्शाया गया है।
  • – सांवरिया का प्रेम जीवन में उद्धार लेकर आता है और सभी दुखियों की सहायता करता है।
  • – सांवरिया को कलयुग का अवतार और सबसे बड़ी सरकार बताया गया है।
  • – फागुन के मेले और सांवरिया की तीन बाण की शक्ति की महिमा का उल्लेख है।
  • – गीत की रचना और गायन पिंकी शर्मा द्वारा किया गया है।

Thumbnail for dekho-dekho-aaya-mera-sanwariya

देखो देखो आया मेरा सांवरिया,
साँवरिया मेरा साँवरिया,
लीले पे असवार है,
और करता सबसे प्यार है,
देखों देखों आया मेरा साँवरिया,
साँवरिया मेरा साँवरिया।bd।

तर्ज – धीरे धीरे बोल कोई।



मोटे मोटे नैन है मतवाले,

घुंघराले है बाल सुरख काले,
गले में माला वैजन्ती डाले,
रूप से सबको घायल कर डाले,
कहे चाँद ये सुन सांवरे,
कहे चाँद ये सुन सांवरे,
तेरा रूप अपार है,
मनमोहक ये श्रृंगार है,
देखों देखों आया मेरा साँवरिया,
साँवरिया मेरा साँवरिया।bd।



जबसे पाया सांवरिये का प्यार,

हो गया मेरे जीवन का उद्धार,
सुनता है हर दुखिया की पुकार,
सबकी लगाता भव से नैया पार,
मेरा श्याम ये घनश्याम ये,
मेरा श्याम ये घनश्याम ये,
सबसे बड़ी सरकार है,
कलयुग का ये अवतार है,
देखों देखों आया मेरा साँवरिया,
साँवरिया मेरा साँवरिया।bd।



फागुन में मेला लगता भारी,

दूर दूर से आते नर नारी,
है तीन बाण की शक्ति के धारी,
जाने महिमा दुनिया ये सारी,
संकट हरे किरपा करे,
संकट हरे किरपा करे,
हारे का सहारा नाम है,
‘पिंकी’ करती गुणगान है,
देखों देखों आया मेरा साँवरिया,
साँवरिया मेरा साँवरिया।bd।

यह भी जानें:  वो कभी ना हारे जिसने किया विश्वास भजन लिरिक्स - Wo Kabhi Na Haare Jisne Kiya Vishwas Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


देखो देखो आया मेरा सांवरिया,

साँवरिया मेरा साँवरिया,
लीले पे असवार है,
और करता सबसे प्यार है,
देखों देखों आया मेरा साँवरिया,
साँवरिया मेरा साँवरिया।bd।

Singer & Lyrics – Pinki Sharma


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like