भजन

दिल मे तू माँ के नाम की ज़रा ज्योति जला के देख भजन लिरिक्स – Dil Me Tu Maa Ke Naam Ki Zara Jyoti Jala Ke Dekh Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह कविता माँ के प्रति श्रद्धा और भक्ति को व्यक्त करती है, जिसमें माँ को करुणामयी और ममता की खान बताया गया है।
  • – माँ के नाम से दिल में ज्योति जलाने पर उनकी उपस्थिति और सहायता का अनुभव होता है।
  • – माँ के हाथों में किस्मत के ताले खोलने और कष्ट मिटाने की शक्ति है, जो जीवन में खुशियाँ लाती है।
  • – माँ की दुआओं का असर जीवन में कमी को पूरा करता है और संकटों से उबारता है।
  • – जीवन में माँ के नाम से आशा और विश्वास की बहार आती है, जो जीवन की नैया को पार लगाती है।
  • – बार-बार माँ को दिल से बुलाने पर वे जरूर आती हैं और अपने भक्तों की सहायता करती हैं।

Thumbnail for dil-me-tu-maa-ke-naam-ki-bhajan-lyrics

दिल मे तू माँ के नाम की,
ज़रा ज्योति जला के देख,
आएगी आएगी मेरी मैया,
दिल से बुला के देख।।
तर्ज – दिल में तू श्याम नाम की



करुणामयी माँ अम्बिके,

ममता की खान है,
पद्मावती की ज्योत से,
रोशन जहान है,
चरणों में मेरी मैया के,
दो आंसू बहा के देख,
आएगी आएगी मेरी मैया,
दिल से बुला के देख।।



किस्मत के ताले खोलना,

मैया के हाथ है,
एक तेरे कष्ट मिटना,
पल भर की बात है,
खुशियो से झोली भर देगी,
तू झोली फैला के देख,
आएगी आएगी मेरी मैया,
दिल से बुला के देख।।



होगा असर दुआओ मे,

तो बोलेगी मूर्ति,
जीवन मे जो होगी कमी,
कर देगी पूर्ति,
शेरो वाली से ज़रा,
नज़रे मिला के देख,
आएगी आएगी मेरी मैया,
दिल से बुला के देख।।

यह भी जानें:  हाथो में लेके निशान चले रे खाटु श्याम भजन लिरिक्स - Haatho Mein Leke Nishaan Chale Re Khatu Shyam Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


जीवन मे माँ के नाम की,

छाई बहार है,
जीवन की नैय्या चल पड़ी,
जाना ही पार है,
किस्मत तेरी जगाएगी,
ज़रा दिल से बुला के देखा,
आएगी आएगी मेरी मैया,
दिल से बुला के देख।।



दिल मे तू माँ के नाम की,

ज़रा ज्योति जला के देख,
आएगी आएगी मेरी मैया,
दिल से बुला के देख।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like