भजन

दीवाने पी ले रे हरी नाम भजन लिरिक्स – Deewane Pee Le Re Hari Naam Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – गीत में हरि नाम (भगवान का नाम) को पीने की प्रेरणा दी गई है, जो जीवन की कठिनाइयों को सहने में मदद करता है।
  • – हरि नाम को पीने से जीवन मीठा और सुखमय बन जाता है, जबकि कड़वा अनुभव नहीं सहना पड़ता।
  • – गीत में बताया गया है कि हरि नाम से व्यक्ति की निराशा दूर होती है और वह धन्य हो जाता है।
  • – कई भक्तों जैसे ध्रुव, प्रहलाद, रैदास और कबीर ने भी हरि नाम का सेवन किया और इससे मुक्ति पाई।
  • – यह गीत जीवन की अनिश्चितताओं और दुखों के बीच भगवान के नाम में शांति और संतोष पाने का संदेश देता है।

Thumbnail for diwane-pee-le-re-hari-naam-lyrics

दीवाने पी ले रे हरी नाम,

थारी कोड़ी लगे न च दाम रे,
थारी उमर बीती जाए रे,
दीवाने पी ले रे हरी नाम,
दीवाने पी ले रे हरी नाम।।



मीठा मीठा सब कोई पीवे,

कड़वा ना पीवे कोई,
मीठा मीठा सब कोई पीवे,
कड़वा ना पीवे कोई,
जो नर रे कड़वा पीवे रे,
धड़ पे शीश न होई,
दीवाने पी ले रे हरि नाम,
दीवाने पी ले रे हरी नाम।।



उजड़ खेड़ा फेर बसे रे,

निरधनियाँ धन होए,
उजड़ खेड़ा फेर बसे रे,
निरधनियाँ धन होए,
गया जो जोवन बावरा रे,
गया जो जोवन बावरा रे,
मरया ना जिन्दा होए,
दीवाने पी ले रे हरि नाम,
दीवाने पी ले रे हरी नाम।।



ध्रुव ने पीया प्रहलाद पीया,

पीया भगत रैदास,
ध्रुव ने पीया प्रहलाद पीया,
पीया भगत रैदास,
दास कबीरा ऐसा पीया,
दास कबीरा ऐसा पीया,
और ना पीवे कोई,
दीवाने पी ले रे हरि नाम,
दीवाने पी ले रे हरी नाम।।

यह भी जानें:  हो हो बालाजी मेरा संकट काटो ने भजन लिरिक्स - Ho Ho Balaji Mera Sankat Kato Ne Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


थारी कोड़ी लगे न च दाम रे,

थारी उमर बीती जाए रे,
दीवाने पी ले रे हरी नाम,
दीवाने पी ले रे हरी नाम।।

Singer : Didi Maa Sadhvi Ritambhara Ji


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like