भजन

दुख में खुशी में सदा अहसास ये होता है खाटु श्याम भजन – Dukh Mein Khushi Mein Sada Ahsas Ye Hota Hai Khatu Shyam Bhajan – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – जीवन के हर सुख-दुख में मुरली वाले (कृष्ण) और खाटु वाले (खाटू श्याम) का साथ हमेशा महसूस होता है।
  • – जब भरोसा डगमगाता है, तो वे धीरज और सहारा देते हैं, कदमों को संभालते हैं।
  • – जीवन में अनेक रंग भरने वाले ये देवता हर परिस्थिति में साथ निभाते हैं।
  • – उनकी कृपा से खुशियां मिलती हैं और जीवन में प्रेम और सुरक्षा का अनुभव होता है।
  • – यह कविता श्रद्धा और भक्ति की अभिव्यक्ति है, जो भगवान के प्रति गहरा विश्वास दर्शाती है।

Thumbnail for dukh-mein-khushi-mein-sada-khatu-shyam-bhajan-lyrics

दुख में खुशी में सदा,
अहसास ये होता है,
वो मुरली वाला ही,
सदा मेरे साथ होता है,
वो खाटु वाला ही,
सदा मेरे साथ होता है।।

तर्ज – जीता था जिसके लिए।



जब भी भरोसा मेरा डोलता है,

धीरज बँधाए मुझे,
धीरज बँधाए मुझे,
जब भी मेरे ये कदम लड़खड़ाते,
गोद में उठाए मुझे,
गोद में उठाए मुझे,
क्या क्या से क्या करता है ये,
मेरे वास्ते,
वो मुरली वाला ही,
सदा मेरे पास होता है,
वो खाटु वाला ही,
सदा मेरे पास होता है।।



दुख की हो घड़िया,

या खुशियों की लड़िया,
रहता सदा संग है,
रहता सदा संग है,
जीवन में मेरे अनेको तरह के
इसने भरे रंग है,
इसने भरे रंग है,
क्या से क्या करता है ये,
मेरे वास्ते,
वो मुरली वाला ही,
सदा मेरे साथ होता है,
वो खाटु वाला ही,
सदा मेरे साथ होता है।।


दुख में खुशी में सदा,

अहसास ये होता है,
वो मुरली वाला ही,
सदा मेरे साथ होता है,
वो खाटु वाला ही,
सदा मेरे साथ होता है।।

यह भी जानें:  सूरी राया रे म्हारा गुरु राया रे - Soori Raya Re Mhara Guru Raya Re - Hinduism FAQ


इतनी कृपा है कन्हैया की मुझपे,

खुशियां कदम चूमती,
खुशियां कदम चूमती,
जी भर के मुझपे ये प्यार लूटाता,
दुनिया भी अब पूछती,
दुनिया भी अब पूछती,
क्या से क्या करता है ये,
मेरे वास्ते,
वो मुरली वाला ही,
सदा मेरे साथ होता है,
वो खाटु वाला ही,
सदा मेरे साथ होता है।।

दुख में खुशी में सदा,
अहसास ये होता है,
वो मुरली वाला ही,
सदा मेरे साथ होता है,
वो खाटु वाला ही,
सदा मेरे साथ होता है।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like