भजन

इक रात दुखी मैं होके खाटू श्याम भजन लिरिक्स – Ik Raat Dukhi Main Hoke Khatu Shyam Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन एक दुखी व्यक्ति की कहानी बताता है जो श्याम (भगवान कृष्ण) से सांत्वना प्राप्त करता है।
  • – श्याम व्यक्ति को डर और चिंता से बाहर निकालकर आश्वस्त करते हैं कि वे हमेशा उसके साथ हैं।
  • – भजन में श्याम की ममता और सुरक्षा का वर्णन है, जो हर संकट में साथ देते हैं।
  • – गायक संजय अग्रवाल ने इस भजन को भावपूर्ण तरीके से प्रस्तुत किया है।
  • – यह भजन सुनने वाले को मानसिक शांति और आत्मविश्वास प्रदान करता है।
  • – भजन का तर्ज सूरज कब दूर गगन से पर आधारित है, जो इसे और भी प्रभावशाली बनाता है।

Thumbnail for ek-raat-dukhi-mai-hoke-bhajan-lyrics

इक रात दुखी मैं होके,
सो गया था रोते रोते,
सपने मे श्याम ने आकर,
कहा मुझको गले लगाकर,
मैं हूँ ना क्यू चिन्ता करता है,
मेरे होते क्यू डरता है,
मैं हूँ ना क्यू चिन्ता करता है,
मेरे होते क्यू डरता है।।

तर्ज – सूरज कब दूर गगन से।



श्याम धणी को देखा,

धीरज मैने खोया,
लिपट गया चरणों से,
फूट फूट कर रोया,
मुस्काकर होले होले,
मेरे आँसू पौंछे बोले,
मैं हूँ ना क्यू चिन्ता करता है,
मेरे होते क्यू डरता है,
मैं हूँ ना क्यू चिन्ता करता है,
मेरे होते क्यू डरता है।।



श्याम कहे इक बार जो,

मेरी शरण मे आया,
हार नहीँ वो सकता,
तू काहे घबराया,
जिसको मैने अपनाया,
उस पर है मेरी छाया,
मैं हूँ ना क्यू चिन्ता करता है,
मेरे होते क्यू डरता है,
मैं हूँ ना क्यू चिन्ता करता है,
मेरे होते क्यू डरता है।।



श्याम की बातें सुनकर,

भूल गया ग़म सारे,
ऐसा लगा कि मेरा,
फ़िर से जन्म हुआ रे,
किया श्याम की ओर इशारा,
‘सोनू’ ये दिल से पुकारा,
मैं हूँ ना क्यू चिन्ता करता है,
मेरे होते क्यू डरता है,
मैं हूँ ना क्यू चिन्ता करता है,
मेरे होते क्यू डरता है।।

यह भी जानें:  ले ले लावो मानखो फेर ना मीले रे मारवाड़ी देसी भजन लिरिक्स - Le Le Lavo Mankho Pher Na Mile Re Marwadi Desi Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


इक रात दुखी मैं होके,

सो गया था रोते रोते,
सपने मे श्याम ने आकर,
कहा मुझको गले लगाकर,
मैं हूँ ना क्यू चिन्ता करता है,
मेरे होते क्यू डरता है,
मैं हूँ ना क्यू चिन्ता करता है,
मेरे होते क्यू डरता है।।

गायक – संजय अग्रवाल।

– भजन प्रेषक –
संजय शर्मा हिसार हरियाणा
9896373590


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like