भजन

एक सवाल है इस प्रेमी का खाटू श्याम भजन लिरिक्स – Ek Sawaal Hai Is Premi Ka Khatu Shyam Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह कविता एक प्रेमी की भावनाओं और उसके प्रेम के प्रति श्याम से सवालों को दर्शाती है।
  • – प्रेमी अपनी गहराई से प्रेम जताता है और चाहता है कि श्याम भी अपने प्रेम का इजहार करे।
  • – कविता में प्रेमी की बेचैनी, इंतजार और आशंका साफ झलकती है कि क्या श्याम को भी उससे प्रेम है या नहीं।
  • – प्रेमी चाहता है कि उनका रिश्ता खास और अलग हो, जिसे पूरी दुनिया देख सके।
  • – बार-बार प्रेमी श्याम से संवाद की उम्मीद करता है और चुप्पी तोड़ने की गुहार लगाता है।
  • – सपनों और हकीकत के बीच प्रेमी की उलझन और भावनात्मक संघर्ष कविता में प्रमुख हैं।

Thumbnail for ek-sawal-hai-is-premi-ka-lyrics-in-hindi

एक सवाल है इस प्रेमी का,
तू बता दे श्याम मुझसे,
प्रेम तुझको है की नहीं।।

तर्ज – तुमसे बढ़कर दुनिया में ना।



हम तो है तेरे दीवाने,

दुनिया से हो गए बेगाने,
हम तो है तेरे दीवाने,
दुनिया से हो गए बेगाने,
तेरे सपने दिल में लगे सजाने,
हम तो है तेरे दीवाने,
फिर भी तेरी प्रीत न दिखती,
तू बता दे श्याम मुझसे,
प्रेम तुझको है की नहीं।

इक सवाल है इस प्रेमी का
तू बता दे श्याम मुझसे
प्रेम तुझको है की नहीं।।



चाहत है हटकर हमारी,

तेरी और मेरी हो यारी,
चाहत है हटकर हमारी,
तेरी और मेरी हो यारी,
देखे जलवा फिर ये दुनिया सारी,
चाहत है हटकर हमारी,
रिश्ता ये मंजूर नहीं क्या,
तू बता दे श्याम मुझसे,
प्रेम तुझको है की नहीं।

इक सवाल है इस प्रेमी का
तू बता दे श्याम मुझसे
प्रेम तुझको है की नहीं।।

यह भी जानें:  मन हो जा दीवाना रे श्याम जी के चरणों में भजन लिरिक्स - Man Ho Ja Deewana Re Shyam Ji Ke Charanon Mein Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


कब तक चुप बैठोगे बोलो,

थक न जाए हम कुछ बोलो,
कब तक चुप बैठोगे बोलो,
थक न जाए हम कुछ बोलो,
अब तो अपनी शरण में ले लो,
कब तक चुप बैठोगे बोलो,
हम को कब तक परखोगे तुम
तू बता दे श्याम मुझसे
प्रेम तुझको है की नहीं।

इक सवाल है इस प्रेमी का
तू बता दे श्याम मुझसे
प्रेम तुझको है की नहीं।।



सपनो में मेरे तुम आते,

आकर फिर तुम मुस्कुराते,
सपनो में मेरे तुम आते,
आकर फिर तुम मुस्कुराते,
सामने होता हूँ तब क्यों सताते,
सपनो में मेरे तुम आते,
मिलता है क्या दिल को जलाकर,
तू बता दे श्याम मुझसे,
प्रेम तुझको है की नहीं।

एक सवाल है इस प्रेमी का
तू बता दे श्याम मुझसे
प्रेम तुझको है की नहीं।।

स्वर – संजय मित्तल जी।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like