भजन

गजानन राखो लाज हमारी भजन लिरिक्स – Gajanan Rakho Laaj Hamari Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन भगवान गणेश की स्तुति में लिखा गया है, जिसमें उन्हें विघ्न विनाशक और प्रथम पूज्य बताया गया है।
  • – भजन में भगवान गणेश से विनती की गई है कि वे भक्तों की लाज और सम्मान की रक्षा करें।
  • – भजन में गणेश जी को मोदक भोग चढ़ाने, मंगल दीप जलाने और आरती करने का वर्णन है।
  • – भगवान गणेश के माता-पिता महादेव (शिव) और पार्वती का भी उल्लेख है, जो उनकी महिमा को बढ़ाता है।
  • – भजन में गणेश जी को रिद्धि-सिद्धि का दाता और जग के उपकारी के रूप में पूजा जाता है।
  • – यह भजन श्री गौरव कृष्ण जी गोस्वामी द्वारा स्वरबद्ध है और शिवकुमार शर्मा द्वारा प्रेषित है।

Thumbnail for gajanan-rakho-laaj-hamari-lyrics

गजानन राखो लाज हमारी,
पिता तुम्हारे महादेव है,
और पारवती महतारी,
गजानन राखो लाज हमारी।।



सबसे पहले तुम्हे बुलाए,

आओ गजानन आओ,
विघ्न विनाशक प्रथम पूज्य तुम,
बाधा विघ्न मिटाओ,
आज वंदना करते है हम,
हे जग के उपकारी,
गजानन राखों लाज हमारी।।



मंगल दीप जलाकर तुमको,

मोदक भोग लगाए,
और आरती करे तुम्हारी,
कंचल थाल सजाए,
रिद्धि सिद्धियां चवर ढुरावे,
और पूजा करे तुम्हारी,
गजानन राखों लाज हमारी।।



गजानन राखो लाज हमारी,

पिता तुम्हारे महादेव है,
और पारवती महतारी,
गजानन राखो लाज हमारी।।

स्वर – श्री गौरव कृष्ण जी गोस्वामी।
प्रेषक – शिवकुमार शर्मा
9926347650


यह भी जानें:  सरस्वती सिवरू देवी शारदा माँ विसोत माता भजन - Saraswati Sivru Devi Sharda Maa Visot Mata Bhajan - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like