भजन

गणपति अपने गाँव चले कैसे हमको चैन पड़े भजन लिरिक्स – Ganpati Apne Gaon Chale Kaise Humko Chain Pade Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत गणपति बप्पा की पूजा और उनके आगमन तथा विदाई के उत्सव का वर्णन करता है।
  • – गणपति बप्पा को दुख हराने वाला और सुख देने वाला माना गया है, जो भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
  • – दस दिनों तक चलने वाले गणपति उत्सव में सभी लोग, चाहे अमीर हो या गरीब, एक समान होते हैं और मिल-जुलकर उत्सव मनाते हैं।
  • – विसर्जन के समय गणपति बप्पा के जाने का दुख व्यक्त किया गया है, साथ ही अगले वर्ष जल्दी आने की प्रार्थना की गई है।
  • – गीत में भक्तों की श्रद्धा, भक्ति और गणपति के प्रति प्रेम की भावना स्पष्ट रूप से झलकती है।

Thumbnail for ganpati-apne-gaon-chale-lyrics-in-hindi

गणपति अपने गाँव चले,
कैसे हमको चैन पड़े।।

गणपति बप्पा मोरया,
पूढच्या वर्षी लवकर या,
मोरया रे, बप्पा मोरया रे,
मोरया रे, बप्पा मोरया रे।।

गणपति अपने गाँव चले,
कैसे हमको चैन पड़े,
जिसने जो माँगा उसने वो पाया,
रस्ते पे है सब लोग खड़े,
मोरया रे, बप्पा मोरया रे,
मोरया रे, बप्पा मोरया रे।।



गणपति बप्पा दुख हरता,

दुख हरता भाई सुख करता,
किसी को कुछ वरदान दिया,
किसी को कोई ज्ञान दिया,
चले सभी को खुश करके,
खाली खाली झोलियों को भरके,
आएँगे साल के बाद इधर,
लोग करेंगे याद मगर,
थोड़े ही दिन रहे,
थोड़े दिनों में करके चले वो कम बड़े,
गणपति अपने गाँव चलें,
कैसे हमको चैन पड़े,
मोरया रे, बप्पा मोरया रे,
मोरया रे, बप्पा मोरया रे।।



दस दिन घर में आन रहे,

भक्तो के मेहमान रहे
सारे शहर में धूम मची,
जोश से जनता झूम उठी,
उनको प्यारे सब इंसान,
राजा रंक हैं एक समान,
सारे घर उनके घर है,
उनको एक बराबर है,
उँचे महल अमीरो के हो या,
हम ग़रीबन के झोपड़े,
गणपति अपने गाँव चलें,
कैसे हमको चैन पड़े,
मोरया रे, बप्पा मोरया रे,
मोरया रे, बप्पा मोरया रे।।

यह भी जानें:  जगत सब छोड़ दिया सांवरे तेरे पीछे भजन लिरिक्स - Jagat Sab Chhod Diya Sanware Tere Peeche Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


मस्त पवन ये पुरवाई,

मौजो की नैया लाई,
गणपति जी उस पार चले,
लेकर सबका प्यार चले,
सफल हुई सबकी पूजा,
ऐसा ना कोई बिन दूजा,
घटा गगन पर लहराई,
घड़ी विसर्जन की आई,
भूल चूक हो माफ़ हमारी,
हम सब हैं नादान बड़े,
गणपति अपने गाँव चलें,
कैसे हमको चैन पड़े,
मोरया रे, बप्पा मोरया रे,
मोरया रे, बप्पा मोरया रे।।



गणपति अपने गाँव चले,

कैसे हमको चैन पड़े,
जिसने जो माँगा उसने वो पाया,
रस्ते पे है सब लोग खड़े,
मोरया रे, बप्पा मोरया रे,
मोरया रे, बप्पा मोरया रे।।

गणपति बप्पा मोरया,
पूढच्या वर्षी लवकर या,
मोरया रे, बप्पा मोरया रे,
मोरया रे, बप्पा मोरया रे।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like