भजन

गरीबो के दाता हो अगर तुम मुरारी मेरी पार नैया लगानी पड़ेगी – Garibo Ke Data Ho Agar Tum Murari Meri Paar Naiya Lagani Padegi – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत मुरारी (भगवान कृष्ण) से विनती करता है कि वे गरीबों के दाता बनकर उनकी सहायता करें।
  • – गीत में पार नैया (जीवन की नाव) पार कराने के लिए मुरारी से मदद की गुजारिश की गई है।
  • – कवि अपने आप को भगवान का भिखारी बताते हुए उनकी दया और कृपा की आशा करता है।
  • – मुरारी को दया और शहंशाह के रूप में सम्मानित करते हुए उनकी महिमा का वर्णन किया गया है।
  • – यह गीत भक्ति और विश्वास की भावना से भरा हुआ है, जिसमें संकटों से उबरने के लिए ईश्वर की सहायता मांगी गई है।

Thumbnail for garibo-ke-data-ho-agar-tum-murari-lyrics

गरीबो के दाता हो,
अगर तुम मुरारी,
मेरी पार नैया,
लगानी पड़ेगी,
जो तुमने करोडो की,
बिगड़ी सँवारी,
मेरी पार नैया,
लगानी पड़ेगी।।

तर्ज – तुम्ही मेरे मंदिर।



गुजारा ना होगा,

गर तू खफा है,
अगर तू मेरा है,
तो बेशक नफा है,
मै सदियों से तेरे हूँ,
दर का भिखारी,
मेरी पार नैया,
लगानी पड़ेगी,
गरीबो के दाता हों,
अगर तुम मुरारी,
मेरी पार नैया,
लगानी पड़ेगी।।



तू भंडार है यूँ,

सुना है दया का,
शहंशाह है तू ही,
सारे जहाँ का,
क्या तोहिन होगी,
दया की तुम्हारी,
मेरी पार नैया,
लगानी पड़ेगी,
गरीबो के दाता हों,
अगर तुम मुरारी,
मेरी पार नैया,
लगानी पड़ेगी।।



ज़माने के मालिक,

मेरी आरजू है,
तुम्ही से ओ सांवलिया,
मेरी गुफ्तगू है,
खता कौन काशी की,
सुध क्यों बिसारी,
मेरी पार नैया,
लगानी पड़ेगी,
गरीबो के दाता हों,
अगर तुम मुरारी,
मेरी पार नैया,
लगानी पड़ेगी।।



गरीबो के दाता हों,

अगर तुम मुरारी,
मेरी पार नैया,
लगानी पड़ेगी,
जो तुमने करोडो की,
बिगड़ी सँवारी,
मेरी पार नैया,
लगानी पड़ेगी।।

यह भी जानें:  उद्धार करो आके प्रभु देवकीनंदन लख्खा जी भजन लिरिक्स - Uddhar Karo Aake Prabhu Devkinandan Lakkha Ji Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like