भजन

गौरी सुत प्यारे गणराजा कीर्तन की हर लो बाधा – Gauri Sut Pyare Ganraja Kirtan Ki Har Lo Badha – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत भगवान गणेश (गणराजा) की आराधना और उनकी उपस्थिति की कामना करता है।
  • – कीर्तन के माध्यम से भगवान गणेश के आने और आशीर्वाद देने की प्रार्थना की गई है।
  • – गीत में भगवान गणेश के स्वागत के लिए फूल, लड्डू और भोग लगाने का वर्णन है।
  • – भगवान गणेश के आने से सब कुछ मंगलमय और सुखद हो जाता है।
  • – गीत की रचना और स्वर किशोरी दास_चेतन ने किया है, और ढोलक पर यश ने संगीत दिया है।

Thumbnail for gauri-sut-pyare-ganraja-kirtan-ki-har-lo-badha

गौरी सुत प्यारे गणराजा,
कीर्तन की हर लो बाधा,
आ भी जाओ अब शिव के दुलारे,
पहले तुमको धोक धरु,
पहले तुमको पाय लगू।।

तर्ज – ये गलिया ये चौबारा।



राहे फूलों से सजाई,

लाओ संग बाबा माई,
पहली आवाज लगाई,
कीर्तन को करो सुखदाई,
लड्डू के भोग लगाए,
खास आपके लिए बनवाये,
आकर बैठो महाराजा,
तुमको देखे तो सुख पाए,
सब दिल से तुम्हे पुकारे,
बस आपकी राह निहारे,
आ भी जाओ अब शिव के दुलारे,
पहले तुमको धोक धरु,
पहले तुमको पाय लगू।।



सब कुछ मंगल हो जाता,

जो गीत तुम्हारे गाता,
अंबर से बरसता अमृत,
जहाँ पांव तुम्हारा जाता,
मेरे अँगना भी आ जाना,
मुझको भी दर्शन दिखलाना,
आ भी जाओ अब शिव के दुलारे,
पहले तुमको धोक धरु,
पहले तुमको पाय लगू।।



गौरी सुत प्यारे गणराजा,

कीर्तन की हर लो बाधा,
आ भी जाओ अब शिव के दुलारे,
पहले तुमको धोक धरु,
पहले तुमको पाय लगू।।

स्वर / लेखन – किशोरी दास_चेतन।
ढोलक – लाडली का लाडला_यश।


यह भी जानें:  आजा मनमोहन मीरा मेड़तनी बुलावे भजन लिरिक्स - Aaja Manmohan Meera Medtani Bulave Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like