भजन

घाटे वाले एक वर दे दे हनुमान जी भजन लिरिक्स – Ghaate Wale Ek Var De De Hanuman Ji Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – गीत में भक्तिपूर्ण भावनाओं के साथ भगवान से एक वरदान की प्रार्थना की गई है, जिससे जीवन में शांति और सम्मान मिले।
  • – लेखक भौतिक वस्तुओं की अपेक्षा नहीं करता, बल्कि दिल में सच्ची भक्ति और ईश्वर के प्रति प्रेम चाहता है।
  • – भगवान की महिमा का वर्णन करते हुए बताया गया है कि वे सभी भक्तों की समस्याओं का समाधान करते हैं और उनकी नैया पार लगाते हैं।
  • – गीत में भगवान से यह भी विनती की गई है कि उनका नाम भक्तों की जुबान पर आए और उनकी भक्ति में सभी को प्रेरणा मिले।
  • – गायक अपनी भक्ति गीतों के माध्यम से भगवान की महिमा फैलाना चाहता है और चाहता है कि उसकी भक्ति सदैव याद रखी जाए।

Thumbnail for ghate-wale-ek-var-de-de-lyrics

घाटे वाले एक वर दे दे,
तो चैन मुझे मिल जाये,
भक्तो की बात चले जब भी,
एक नाम मेरा भी आये,
घाटे वाले एक वर दे दे।।

तर्ज – तेरे चेहरे में वो जादू है।



ना में माँगू मोटर कारे,

ना में चाहूँ रे चौबारे,
मेरी माँग यही है प्यारे,
मेरे दिल तू भक्ति जगा दे,
सारे देवो में तू निराला,
सबसे ज्यादा तू बलवाला,
फिर भी भक्तो में तू आला,
मुझको ऐसा ही तू बना दे,
है राम तेरे दिल में जैसे,
तू मेरे दिल में समाये।

घाटे वाले इक वर दे दे,
तो चैन मुझे मिल जाये,
भक्तो की बात चले जब भी,
एक नाम मेरा भी आये,
घाटे वाले एक वर दे दे।।



तेरे दर पे शीश झुकाने,

आते है लाखो दीवाने,
तुझको अपना सबकुछ माने,
तेरी करते है रे पूजा,
जो भी आते है तेरे द्वारे,
उनकी नैया को तू तारे,
कर देता है वारे न्यारे,
वो क्यों द्वार है देखे दूजा,
मिल जाता है सबकुछ उनको,
जो तुझ से आस लगाये।

यह भी जानें:  समय का एक पहिया चलता है चेतावनी भजन लिरिक्स - Samay Ka Ek Pahiya Chalta Hai Chetavni Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

घाटे वाले इक वर दे दे,
तो चैन मुझे मिल जाये,
भक्तो की बात चले जब भी,
एक नाम मेरा भी आये,
घाटे वाले एक वर दे दे।।



सुनले सुनले तू मेरी अर्जी,

में हूँ ‘बागड़ा’ तेरा गर्जी,
आगे फिर है तेरी मर्जी,
तू मेरी बात माने या ना माने,
मेरी आशा तुझे बताऊ,
में बस तेरी महिमा गाऊ,
गाते गाते ही मर जाऊं,
गाते गाते मैं ऐसे तराने,
जो मेरे बाद कहे दुनिया,
ना बेखबर हो पाए।

घाटे वाले इक वर दे दे,
तो चैन मुझे मिल जाये,
भक्तो की बात चले जब भी,
एक नाम मेरा भी आये,
घाटे वाले एक वर दे दे।।



घाटे वाले एक वर दे दे,

तो चैन मुझे मिल जाये,
भक्तो की बात चले जब भी,
एक नाम मेरा भी आये,
घाटे वाले एक वर दे दे।।

Sinnger : Mukesh Bagda


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like