भजन

गिरते हुए को श्याम धणी क्या अपने गले लगाओगे – Girate Hue Ko Shyam Dhani Kya Apne Gale Lagaoge – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – गीत में गिरते हुए व्यक्ति की मदद और सहारा पाने की भावना व्यक्त की गई है।
  • – व्यक्ति अपने दुख और विपदा में अकेला महसूस करता है और किसी के सहारे की उम्मीद करता है।
  • – श्याम धणी से अनुरोध है कि वह गिरते हुए को गले लगाकर सहारा दे।
  • – जीवन की कठिनाइयों में साथ निभाने और वफादारी का वादा करने की बात कही गई है।
  • – गीत में प्रेम, वफा और भरोसे की भावनाओं को प्रमुखता दी गई है।

Thumbnail for girte-hue-ko-shyam-dhani-kya-apne-gale-lagaoge-lyrics

गिरते हुए को श्याम धणी क्या,
अपने गले लगाओगे,
कोई नहीं जो मुझे थाम ले,
क्या तुम हाथ बढ़ाओगे,
गिरते हूए को श्याम धणी क्या,
अपने गले लगाओगे।।

तर्ज – कसमें वादे प्यार वफ़ा।



है खुदगर्जी मेरी बाबा,

विपदा पड़ी तब याद किया,
बिलख बिलख कर रोया दर पे,
तुझसे ही फरियाद किया,
खूब रो लिया दास ये तेरा,
खूब रो लिया दास ये तेरा,
क्या तुम जरा हसाओगे,
गिरते हूए को श्याम धणी क्या,
अपने गले लगाओगे।।



अपना समझकर कोई नहीं जो,

मुझको सहारा दे पाए,
आकर मेरी बांह पकड़ ले,
साथ हमारा दे पाए,
बेगाने है लोग यहाँ पर,
बेगाने है लोग यहाँ पर,
क्या तुम मुझे अपनाओगे,
गिरते हूए को श्याम धणी क्या,
अपने गले लगाओगे।।



जीवन डोरी थाम लो मेरी,

जैसे चाहे हिलाओ तुम,
सुख दुःख माधव हस के सहेगा,
जैसा हमें नचाओ तुम,
वादा करो बस श्याम ये हमसे,
वादा करो बस श्याम ये हमसे,
छोड़ नही तुम जाओगे,
गिरते हूए को श्याम धणी क्या,
अपने गले लगाओगे।।



गिरते हुए को श्याम धणी क्या,

अपने गले लगाओगे,
कोई नहीं जो मुझे थाम ले,
क्या तुम हाथ बढ़ाओगे,
गिरते हूए को श्याम धणी क्या,
अपने गले लगाओगे।।

यह भी जानें:  देख सकता है श्याम कुछ भी होते हुए भजन लिरिक्स - Dekh Sakta Hai Shyam Kuch Bhi Hote Hue Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

Singer : Shyam Salona


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like