- – गीत में प्रेमी अपने प्रियतम से निरंतर बुलाने के बावजूद उसके न आने की पीड़ा व्यक्त करता है।
- – प्रेमी ने अपने प्यार के लिए पूरी दुनिया छोड़ दी है, लेकिन अब बिना प्रियतम के जीवन अधूरा लगता है।
- – वह अपने बिगड़े हुए मुक़द्दर को सुधारने के लिए प्रियतम के आने की उम्मीद करता है।
- – गीत में प्रेमी और प्रियतम के गहरे और अटूट रिश्ते की बात की गई है, जो कभी टूटना नहीं चाहिए।
- – गायक विशाल मल्होत्रा (बिट्टू) ने इस भावपूर्ण गीत को प्रस्तुत किया है।

हारे का तू बनके सहारा आ जाता,
मैं बुलाता हूँ, पर फिर भी तू, आता ना,
दास तेरे का, बिगड़ा मुक़द्दर, बन जाता,
मैं बुलाता हूँ, पर फिर भी तू, आता ना,
मैं बुलाता हूँ, पर फिर भी तू, आता ना।।
तर्ज – दिल दीवाना बिन सजना के।
तेरी प्रीत के खातिर बाबा,
सारी दुनिया छोड़ी,
अब तेरे बिन जी ना लागे,
कैसी प्रीत निगोडी,
तेरे सिवा, अब कुछ भी मन को, भाता ना,
मैं बुलाता हूँ, पर फिर भी तू, आता ना,
मैं बुलाता हूँ, पर फिर भी तू, आता ना।।
एक तेरे दर्शन को बाबा,
अँखियाँ झर झर बहती,
बिगड़ी मेरी आके बना जा,
बस तुमसे ये कहती,
इसके सिवा दिल, कुछ भी तुमसे, चाहता ना,
मैं बुलाता हूँ, पर फिर भी तू, आता ना,
मैं बुलाता हूँ, पर फिर भी तू, आता ना।।
तू है मेरा मैं हूँ तेरा,
रिश्ता ये ना टूटे,
छूट जाए चाहे सारा ज़माना,
दर तेरा ना छूटे,
‘बिट्टू’ का तू, पालनहारा, कहलाता,
मैं बुलाता हूँ, पर फिर भी तू, आता ना,
मैं बुलाता हूँ, पर फिर भी तू, आता ना।।
हारे का तू बनके सहारा आ जाता,
मैं बुलाता हूँ, पर फिर भी तू, आता ना,
दास तेरे का, बिगड़ा मुक़द्दर, बन जाता,
मैं बुलाता हूँ, पर फिर भी तू, आता ना,
मैं बुलाता हूँ, पर फिर भी तू, आता ना।।
गायक – विशाल मल्होत्रा (बिट्टू)।
