भजन

हमारा घर भी खाटू में बना देते तो क्या होता भजन लिरिक्स – Hamara Ghar Bhi Khatu Mein Bana Dete To Kya Hota Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – कविता में खाटू धाम में अपना घर बनाने की इच्छा व्यक्त की गई है, जहां भगवान कृष्ण की शरण मिल सके।
  • – कवि का मानना है कि यदि भगवान कृष्ण ने उन्हें जगह दी होती तो उनकी किस्मत बदल जाती और जीवन में सहारा मिलता।
  • – कविता में अपनों से दूरी और समझ न पाने की पीड़ा झलकती है, साथ ही रिश्तों में मेल-मिलाप की कामना भी है।
  • – कवि अपनी सेवा भावना व्यक्त करते हुए कहते हैं कि वे भगवान की सेवा करने को तत्पर हैं, लेकिन उनकी काबिलियत को समझा नहीं गया।
  • – पूरे गीत में एक भावनात्मक आग्रह है कि भगवान कृष्ण उन्हें अपनाएं और उनके जीवन में स्थान दें, जिससे उनका जीवन सुखमय हो सके।

Thumbnail for hamara-ghar-bhi-khatu-me-bana-dete-lyrics

हमारा घर भी खाटू में,
बना देते तो क्या होता,
बना देते तो क्या होता,
शरण में हमको ऐ कान्हा,
जगह देते तो क्या होता,
जगह देते तो क्या होता,
हमारा घर भी खाटू में,
बना देते तो क्या होता।।

तर्ज – बहारों फूल बरसाओ।



पड़ोसी तेरे हो जाते,

ये किस्मत ही बदल जाती,
बिना किसी सहारे के,
हमारी नाव चल जाती,
जो माझी बनके ये नैया,
चला देते तो क्या होता,
चला देते तो क्या होता,
हमारा घर भी खाटू मे,
बना देते तो क्या होता।।



नहीं समझे हमें अपना,

तुम्हारी क्या थी मज़बूरी,
क्या अपनों से भला कोई,
भला रखता है यूँ दुरी,
यही पे होली दिवाली,
मना लेते तो क्या होता,
मना लेते तो क्या होता,
हमारा घर भी खाटू मे,
बना देते तो क्या होता।।



तुम्हारा क्या बिगड़ जाता,

तेरी सेवा ही करते हम,
नहीं समझे हमें लायक,
‘पवन; को बस यही है गम,
की इस काबिल हमें कान्हा,
बना देते तो क्या होता,
बना देते तो क्या होता,
हमारा घर भी खाटू मे,
बना देते तो क्या होता।।

यह भी जानें:  महाकाल बाबा क्षिप्रा किनारे तुम्हे जल चढ़ाये सवेरे सवेरे - Mahakal Baba Kshipra Kinare Tumhe Jal Chadaye Savere Savere - Hinduism FAQ


हमारा घर भी खाटू में,

बना देते तो क्या होता,
बना देते तो क्या होता,
शरण में हमको ऐ कान्हा,
जगह देते तो क्या होता,
जगह देते तो क्या होता,
हमारा घर भी खाटू मे,
बना देते तो क्या होता।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like