भजन

हनुमान हरियाणे में आ खुब तेरा जी लावेंंगे भजन लिरिक्स – Hanuman Hariyane Mein Aa Khub Tera Ji Lavenge Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन हरियाणा में भगवान हनुमान की भक्ति और सेवा की भावना को दर्शाता है, जिसमें उनकी पूजा और सम्मान का वादा किया गया है।
  • – भजन में हरियाणवी संस्कृति के पारंपरिक भोजन, जैसे दाल चूरमा और देशी घी, और ग्रामीण जीवन के दृश्य शामिल हैं।
  • – भक्त हनुमान जी से उनके आशीर्वाद और संरक्षण की प्रार्थना करते हैं, साथ ही उनकी महिमा का गुणगान करते हैं।
  • – हरियाणा के लोगों की भक्ति, सेवा और मंदिर निर्माण की इच्छा को भी भजन में व्यक्त किया गया है।
  • – भजन के माध्यम से स्थानीय संस्कृति, धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है।
  • – गायक नरेन्द्र कौशिक द्वारा प्रस्तुत यह भजन राकेश कुमार जी द्वारा प्रेषित है, जो हरियाणा के रोहतक क्षेत्र से हैं।

Thumbnail for hanuman-haryane-me-aa-khoob-tera-jee-lavenge-lyrics

हनुमान हरियाणे में आ,
खुब तेरा जी लावेंंगे,
के के सेवा करेंगे तेरी,
सुणले तन्नै सुणावेंगे,
हनुमान हरियाणे मे आ,
खुब तेरा जी लावेंंगे।।



ताता सीला दोनों ढाल का,

पाणी होगा नहावण ने,
दाल चुरमा देशी घी में,
दुध की गैल्या खावण ने,
पलंग नवारी बैठण खात,र
नरम गिंडवे लावण ने,
बुग्गी रेहड़ु और ट्रैक्टर,
ले ज्यां खेत घुमावण ने,
हार चढे जब सोये भगवन,
हार चढे जब सोये भगवन,
तेरे चरण दबावेंगे,
के के सेवा करेंगे तेरी,
सुणले तन्नै सुणावेंगे,
हनुमान हरियाणे मे आ,
खुब तेरा जी लावेंंगे।।



वं भी लोग दिखाणे सं जो,

मेंहदीपुर में जावं सं,
तरह-तरह की भक्ति करके,
दर्शन करणां चहावं सं,
जिनके संकट कटज्यां सं वे,
किस तरयां हर्षावं सं,
हे बलकारी शिव अवतारी,
तेरा ही गुण गावं सं,
बालाजी महारे महं आवं,
उन तं भी मिलवावांगे,
के के सेवा करेंगे तेरी,
सुणले तन्नै सुणावेंगे,
हनुमान हरियाणे मे आ,
खुब तेरा जी लावेंंगे।।

यह भी जानें:  अरे उड़तो उड़तो जा रे कबुतर जिन्दधणया के द्वार - Are Udto Udto Ja Re Kabutar Jindadhanya Ke Dwar - Hinduism FAQ


सारा इंडिया जाणे महारा,

दुध दही का खाणा स,
कई ढाल की बोली महारी,
कई ढाल का बाणा स,
गऊ ब्रहाम्ण साधु की सेवा,
हमने शौंक पुराणा स,
राजनीति की रंगत न्यारी,
हरा भरा हरियाणा स,
कलयुग कितणा जोर जमा रहया,
यो भी तन्नै दिखांवांगे,
के के सेवा करेंगे तेरी,
सुणले तन्नै सुणावेंगे,
हनुमान हरियाणे मे आ,
खुब तेरा जी लावेंंगे।।



नई गदा और नई खड़ाऊ,

लंगोटा सिमवा दयांगे,
ज तुं परमानैन्ट रह त,
मंदिर भी बणवा दयांगे,
पुठ्ठी आले कमलसिंह ने,
सेवा के महां ला दयांगे,
सारे देवता न्योत दिए,
न्यु भण्डारा करवा दयांगे,
समचाणे तं बुला नरैन्द्र,
कीर्तन तेरा करवा दयांगे,
के के सेवा करेंगे तेरी,
सुणले तन्नै सुणावेंगे,
हनुमान हरियाणे मे आ,
खुब तेरा जी लावेंंगे।।



हनुमान हरियाणे में आ,

खुब तेरा जी लावेंंगे,
के के सेवा करेंगे तेरी,
सुणले तन्नै सुणावेंगे,
हनुमान हरियाणे मे आ,
खुब तेरा जी लावेंंगे।।

गायक – नरेन्द्र कौशिक।
भजन प्रेषक – राकेश कुमार जी,
खरक जाटान(रोहतक)
( 9992976579 )


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like