भजन

हरि नाम सुमरले बन्दे जीवन को सफल बनाले – Hari Naam Sumarle Bande Jeevan Ko Safal Banale – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – हरि नाम का सुमिरन करने से जीवन सफल होता है और सभी बंधन कट जाते हैं।
  • – गुरु के चरणों में मन लगाने से आत्मा की शुद्धि होती है और जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है।
  • – सांसारिक मोह-माया और व्यर्थ की चिंताओं में समय गंवाने से जीवन व्यर्थ हो जाता है।
  • – अपने जन्मदाता और परिवार का सम्मान करना चाहिए और उनकी भी भलाई के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।
  • – हरि नाम का जाप और सतगुरु की शरण में जाना जीवन को सार्थक और सफल बनाता है।

हरि नाम सुमरले बन्दे,
जीवन को सफल बनाले,
कट जाएंगे सारे बँधन,
गुरू चरणो मे मन को लगाले,
हरि नाम सुमरले बन्दें,
जीवन को सफल बनाले।।

तर्ज – चल प्रेम नगर जाएगा।



पाया है जो नर तन को तू,

क्या नाम तूने कमाया है,
अरे मछरख को हीरा मिला,
माटी मे ही मिलाया है,
तू ने करली मैली चुनरिया,
श्री सतगुरु जी से धुलाले,
हरि नाम सुमरले बन्दें,
जीवन को सफल बनाले।।



अब तक यूँ ही फिरता रहा,

घर वालो की चाहत मे,
यूँ ही गँवा तू ने दिया,
अपना समय नाहक मे,
कोई साथ नही जाजगा,
मतलव के है जग वाले,
हरि नाम सुमरले बन्दें,
जीवन को सफल बनाले।।



जिसने जनम तुझको दिया,

उसको भी तो सुमर प्यारे,
लेते शरण उनको प्रभू,
आजाए जो इनके द्वारे,
तुझ पर भी एक दिन कृपा,
कर देगे नँगली वाले,
हरि नाम सुमरले बन्दें,
जीवन को सफल बनाले।।



हरि नाम सुमरले बन्दे,

जीवन को सफल बनाले,
कट जाएंगे सारे बँधन,
गुरू चरणो मे मन को लगाले,
हरि नाम सुमरले बन्दें,
जीवन को सफल बनाले।।

यह भी जानें:  भजन: भोलेनाथ मेरे मरने से पहले, ऐसी चिलम पिला देना - Shiv Bhajan: Bholenath Mere Marne Se Pahle Aisi Chilam Pila Dena - Bhajan: Bholenath Mere Marne Se Pehle, Aisi Chilam Pila Dena - Hinduism FAQ

– भजन लेखक एवं प्रेषक –
श्री शिवनारायण वर्मा,
मोबा.न.8818932923

वीडियो अभी उपलब्ध नहीं।


 

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like