भजन

हाथो में लेके निशान चले रे खाटु श्याम भजन लिरिक्स – Haatho Mein Leke Nishaan Chale Re Khatu Shyam Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत खाटु धाम और बाबा श्याम की भक्ति में रचा गया है, जिसमें भक्तों का बाबा के गाँव की ओर उत्साहपूर्ण यात्रा का वर्णन है।
  • – फागुण महीने के रंगीन और उल्लासपूर्ण माहौल में बाबा श्याम की पूजा और दर्शन की उमंग व्यक्त की गई है।
  • – गीत में बाबा श्याम के प्रति श्रद्धा, भक्ति और उनके रंग में रंग जाने की भावना प्रकट होती है।
  • – चार दिनों तक चलने वाले मेले और भजन की महत्ता को दर्शाया गया है, जहाँ भक्त मिलकर भजन गाते हैं और आनंद मनाते हैं।
  • – बार-बार “जय हो खाटु धाम की, जय हो बाबा श्याम की” का उद्घोष भक्तों की आस्था और उत्साह को दर्शाता है।
  • – गीत में बाबा श्याम की मिट्टी की खुशबू, उनकी चिठ्ठी और उनके चरणों में नमन करने की भावनाएँ भी शामिल हैं।

Thumbnail for hatho-mai-le-kar-nishan-chale-re-lyrics

हाथो में लेके निशान चले रे,
हम तो सारे बाबा के गाँव चले रे।।

तर्ज – पालकी में होके सवार चली रे।



लो आ गया मेला तेरा,

सब नाचते छम छम छम छम,
हाथो में लेके निशान चले रे,
हम तो सारे बाबा के गाँव चले रे।।

जय हो खाटु धाम की,
जय हो बाबा श्याम की,
जय हो खाटु धाम की,
जय हो बाबा श्याम की।



फागुण महीना रंग रंगीला,

सज धज के बैठा है श्याम सजीला,
सज धज के बैठा है श्याम सजीला,
मन में उठी है ऐसी उमंग,
ऐसी उमंग हाँ ऐसी उमंग,
पाने को तेरा दीदार चले रे,
हम तो सारे बाबा के गाँव चले रे,
हाथो में लेके निशान चले रे,
हम तो सारे बाबा के गाँव चले रे।।

यह भी जानें:  प्रभू जग में अवतार जब लीजियेगा भजन लिरिक्स - Prabhu Jag Mein Avtaar Jab Lijiyega Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

जय हो खाटु धाम की,
जय हो बाबा श्याम की,
जय हो खाटु धाम की,
जय हो बाबा श्याम की।



खुशबु उड़ाए खाटु की मिटटी,

श्याम पियारे की आई है चिठ्ठी,
श्याम पियारे की आई है चिठ्ठी,
याद करे हमे श्याम सजन,
श्याम सजन हाँ श्याम सजन,
हो कर के सारे बेक़रार चले रे,
हम तो सारे बाबा के गाँव चले रे,
हाथो में लेके निशान चले रे,
हम तो सारे बाबा के गाँव चले रे।।

जय हो खाटु धाम की,
जय हो बाबा श्याम की,
जय हो खाटु धाम की,
जय हो बाबा श्याम की।



चार दिनों तक संग में रहेंगे,

हम सारे बाबा के रन्ग में रंगेंगे,
हम सारे बाबा के रंग में रंगेंगे,
गाएंगे बस तेरे भजन,
तेरे भजन हाँ तेरे भजन,
भूलके सारा घर बार चले रे,
हम तो सारे बाबा के गाँव चले रे,
हाथो में लेके निशान चले रे,
हम तो सारे बाबा के गाँव चले रे।।

जय हो खाटु धाम की,
जय हो बाबा श्याम की,
जय हो खाटु धाम की,
जय हो बाबा श्याम की।



हर दम हमें बस यूँही बुलाना,

इस शाम को ना तू दिल से भूलाना,
इस शाम को ना तू दिल से भूलाना,
करता हूँ चरणों में नमन,
तेरे नमन हाँ तेरे नमन,
आशा यही ले दरबार चले रे,
हम तो सारे बाबा के गाँव चले रे,
हाथो में लेके निशान चले रे,
हम तो सारे बाबा के गाँव चले रे।।

जय हो खाटु धाम की,
जय हो बाबा श्याम की,
जय हो खाटु धाम की,
जय हो बाबा श्याम की।

यह भी जानें:  हमसे ना भुला जाए तेरा श्याम मुस्कुराना भजन लिरिक्स - Humse Na Bhula Jaye Tera Shyam Muskurana Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


लो आ गया मेला तेरा,

सब नाचते छम छम छम छम,
हाथो में लेके निशान चले रे,
हम तो सारे बाबा के गाँव चले रे।।

Singer : Priyanka Gupta


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like