- – यह भजन राधा रानी और श्यामा रानी की स्तुति में लिखा गया है, जिसमें उनकी कृपा और मेहरबानी की प्रार्थना की गई है।
- – भजन में राधा और कृष्ण की भक्ति भावनाओं को व्यक्त किया गया है, जहाँ भक्त उनकी महिमा गाता है और जीवन में उनकी उपस्थिति चाहता है।
- – गीत में भक्त अपने दुख-सुख में राधा रानी की शरण में आने और उनकी सेवा करने की इच्छा व्यक्त करता है।
- – भजन में राधा रानी को जीवन की हर खुशी और रंगों से भर देने की विनती की गई है।
- – गायक राजू मेहरा जी द्वारा प्रस्तुत यह भजन भक्ति रस से परिपूर्ण है और श्रोताओं को आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करता है।

हे राधा रानी हे श्यामा रानी,
हे राधा रानी कर दो इतनी मेहरबानी,
हे श्यामा रानी कर दो इतनी मेहरबानी,
तेरे ही गुण गाते तेरे ही भजन गाते,
बीते जिंदगानी,
हे राधारानी हे श्यामा रानी।bd।
देखे – हे लाडली सुध लीजे हमारी।
ऐसी सुबह ना कोई शाम आए,
होंठों पे जब ना तेरा नाम आए,
तुमसे शुरू ख़तम तुमसे शुरू ख़तम,
तुम्ही पे कहानी,
हे राधारानी हे श्यामा रानी।bd।
तुमसे जो लगी लौ कभी वो बुझे ना,
भूलूँ कभी भूल से भी तुझे ना,
दुःख हो या सुख की दुःख हो या सुख की,
घड़ी हो सुहानी,
हे राधारानी हे श्यामा रानी।bd।
तेरे सिवा ना मुझे कुछ भी भाए,
देखूं जहां भी नज़र तू ही आए,
रंग दो ऐसे रंग में रंग दो ऐसे रंग में,
मुझको महारानी,
हे राधारानी हे श्यामा रानी।bd।
मुझको शरण में लगा लो किशोरी,
चरणों का सेवक बना लो किशोरी,
कर दो आस पूरी कर दो आस पूरी,
लाड़ो जन्मो पुरानी,
Bhajan Diary Lyrics,
हे राधारानी हे श्यामा रानी।bd।
हे राधा रानी हे श्यामा रानी,
हे राधा रानी कर दो इतनी मेहरबानी,
हे श्यामा रानी कर दो इतनी मेहरबानी,
तेरे ही गुण गाते तेरे ही भजन गाते,
बीते जिंदगानी,
हे राधारानी हे श्यामा रानी।bd।
गायक – राजू मेहरा जी।
