भजन

हे सालासर हनुमान संसार ने माना है भजन लिरिक्स – He Salasar Hanuman Sansar Ne Mana Hai Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – सालासर हनुमान की महिमा और उनके बल का संसार ने सम्मान किया है।
  • – हनुमान जी की भक्ति और समर्पण को माँ ने पहचाना और स्वीकार किया है।
  • – राम भगवान का प्रेम और भक्ति हनुमान के हृदय में गहराई से समाया हुआ है।
  • – माँ के सिंदूर से हनुमान का शरीर रंगा और श्री राम ने उनका रूप देखा।
  • – हनुमान जी की भक्ति और शक्ति को लेकर माँ ने श्री राम को बताया और उनका मन प्रसन्न किया।
  • – पूरे जगत में सालासर हनुमान का नाम और उनकी महिमा फैल चुकी है।

Thumbnail for he-salasar-hanuman-bhajan-lyrics

हे सालासर हनुमान,
संसार ने माना है,
सारे जग में नाम तेरा,
तू अति बलवाना है।।
तर्ज – होंठो से छूलो तुम



कही आज तलक देखा,

तुम जैसा विर नही,
तुम चिर दिए सीना,
नैनो में नीर नही,
तुम जैसा भक्त नही,
माँ ने पहचाना है,
है सालासर हनुमान,
संसार ने माना है।।



जब देखा सीने में,

तेरे राम समाया है,
मोतियन की माला का,
फिर दाम लगाया है,
क्या काम की ये माला,
जब राम ना पाना है,
है सालासर हनुमान,
संसार ने माना है।।



माँ के सिंदूर से जब,

तूने तन को रंग डाला,
श्री राम ने देखा तब,
क्या रूप बना डाला,
हे कपि तुझे किसने,
ये भेद बताया है,
है सालासर हनुमान,
संसार ने माना है।।



माता ने कहा इससे,

मेरे स्वामी है रीझे,
सोचा ये सच होगा,
ये काज तुरंत कीजे,
कबसे बजरंग मन में,
श्री राम समाया है,
हे सालासर हनुमान,
संसार ने माना है।।



हे सालासर हनुमान,

संसार ने माना है,
सारे जग में नाम तेरा,
तू अति बलवाना है।।

यह भी जानें:  आए मैया के नवराते हो रहे घर घर में जगराते भजन लिरिक्स - Aaye Maiya Ke Navarate Ho Rahe Ghar Ghar Mein Jagrate Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like