भजन

हे माँ जननी जन्मभूमि तू मेरी देशभक्ति गीत लिरिक्स – He Maa Janani Janmbhoomi Tu Meri Deshbhakti Geet Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत मातृभूमि भारत के प्रति गहरी ममता और समर्पण को दर्शाता है।
  • – गीत में देशभक्ति और अपने देश के लिए संघर्ष करने वाले जवानों की भावनाओं को व्यक्त किया गया है।
  • – देश की कठिनाइयों और अपमान के बावजूद, मातृभूमि के प्रति प्रेम और वफादारी को बनाए रखने की प्रेरणा मिलती है।
  • – गीत में यह भी बताया गया है कि पैसे कमाने से ज्यादा अपने देश का साथ और संकट में एकजुट रहना महत्वपूर्ण है।
  • – माताओं और परिवार की भावनाओं का सम्मान करते हुए, देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों की महत्ता को उजागर किया गया है।
  • – यह गीत देशभक्ति और मातृभूमि के प्रति गर्व की भावना को जागृत करता है।

हे माँ जननी जन्मभूमि तू मेरी,
तेरे आंचल में है ममता कितनी भरी।।



हे माँ जननी हे माँ जननी,

कितने हम बदनसीब है,
ये क्या तुम्हें बताएं,
रक्षा को जिसकी जी रहे,
पत्थर वही बरसाए,
कोई कदर हमारी ना,
फिर भी यहाँ बैठे हैं,
कदर उन्ही की होती है,
जो महलों में लेटे है,
जिस हाल में भी रख ले,
भारत तेरे बेटे हैं।।



हे माँ जननी जन्मभूमि तू मेरी,

तेरे आंचल में है ममता कितनी भरी,
हे मां जननी जन्मभूमि तू मेरी,
तेरे आंचल में है ममता कितनी भरी,
तेरे आंचल में है ममता कितनी भरी।।



कुछ नहीं मिला हमें ना चाहिए कभी,

संकट में अपना देश साथ चाहिए अभी,
कुछ नहीं मिला हमें ना चाहिए कभी,
संकट में अपना देश साथ चाहिए अभी,
पैसे कमाने होते तो कहीं और कमाते,
अपनों को छोड़कर इतना दूर क्यों आते,
पैसे कमाने होते तो कहीं और कमाते,
अपनों को छोड़कर इतना दूर क्यों आते,
भारत भूमि है पहले सब बाद में नाते,
हे मां जननी जन्मभूमि तू मेरी,
तेरे आंचल में है ममता कितनी भरी,
तेरे आंचल में है ममता कितनी भरी।।

यह भी जानें:  बोलो तो सही श्याम भजन लिरिक्स - Bolo To Sahi Lyrics - Bolo To Sahi Shyam Bhajan Lyrics - Bolo To Sahi Lyrics - Hinduism FAQ


लाखों मिटे वतन पे मैं भी गया तो क्या,

माँ बाबा रो के बोलेंगे सर ऊंचा कर गया,
लाखों मिटे वतन पे मैं भी गया तो क्या,
माँ बाबा रो के बोलेंगे सर ऊंचा कर गया,
माँ तेरा छोटू सिंह रावणा वतन पे वार दूँ,
अगर दो साथ चीन पाक मैं भी झंडे गाड़ दूँ,
वचन है लौट आऊंगा मिलके पुकार दो,
हे मां जननी जन्मभूमि तू मेरी,
तेरे आंचल में है ममता कितनी भरी,
तेरे आंचल में है ममता कितनी भरी।।



हे माँ जननी जन्मभूमि तू मेरी,

तेरे आंचल में है ममता कितनी भरी,
हे मां जननी जन्मभूमि तू मेरी,
तेरे आंचल में है ममता कितनी भरी,
तेरे आंचल में है ममता कितनी भरी।।

– Upload By –
Ajay prajapat
7733864708


https://youtu.be/EoU2bFevt98

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like