भजन

हे माँ शेरोँवाली सुनो ज्योता वाली भजन लिरिक्स – He Maa Sheronwali Suno Jyota Wali Bhajan Liriks – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन माँ दुर्गा के प्रति समर्पण और भक्ति को दर्शाता है, जिसमें भक्त अपनी विनती लेकर माँ के द्वार पर आता है।
  • – भजन में माँ दुर्गा के विभिन्न रूपों जैसे शेरोंवाली, ज्योता वाली, अम्बे काली का उल्लेख है।
  • – भक्त माँ से दया और कृपा की प्रार्थना करता है, अपने हाथ खाली होने के बावजूद भी।
  • – माँ की महिमा और उनके द्वारा भक्तों को कष्टों से मुक्ति दिलाने का गुण गाया गया है।
  • – भजन में माँ से अपनाने या ठुकराने की बात कही गई है, पर भक्त फिर भी उनका आशीर्वाद चाहता है।
  • – यह भजन श्री शिवनारायण वर्मा द्वारा लिखा गया है और इसमें भक्तिभाव की गहराई स्पष्ट है।

हे माँ शेरोँवाली,
सुनो ज्योता वाली,
सवाली तेरे द्वार पर आ गया,
तू अपनाले चाहे,
या ठुकरादे मइया,
सवाली तेरे द्वार पर आ गया।।

तर्ज – ऐ फूलो की रानी।



तेरे रूप का क्या,

मै वर्णन करूँ माँ,
मै बालक हूँ बस,
तुझको वंदन करू माँ,
सबकी भरती हो झोली,
हे माँ अम्बे काली,
सवाली तेरे द्वार पर आ गया,
तू अपनाले चाहे,
या ठुकरादे मइया,
सवाली तेरे द्वार पर आ गया।।



करदो मुझपे दया अब,

ना करना माँ देरी,
आज सुनलो ये विनती,
हे माँ अम्बै मेरी,
करूँ भेट क्या मै,
माँ है हाथ खाली,
सवाली तेरे द्वार पर आ गया,
तू अपनाले चाहे,
या ठुकरादे मइया,
सवाली तेरे द्वार पर आ गया।।



अपने भक्तो को कष्टो,

से तुमने उबारा,
गाता है माँ जमाना,
सदा गुण तुम्हारा,
तीनो लोको से भी,
माँ की महिमा है न्यारी,
सवाली तेरे द्वार पर आ गया,
तू अपनाले चाहे,
या ठुकरादे मइया,
सवाली तेरे द्वार पर आ गया।।

यह भी जानें:  आजा कलयुग में लेके अवतार ओ गोविन्द भजन लिरिक्स - Aaja Kalyug Mein Leke Avtaar O Govind Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


हे माँ शेरोँवाली,

सुनो ज्योता वाली,
सवाली तेरे द्वार पर आ गया,
तू अपनाले चाहे,
या ठुकरादे मइया,
सवाली तेरे द्वार पर आ गया।।

– भजन लेखक एवं प्रेषक –
श्री शिवनारायण वर्मा,
मोबा.न.8818932923

वीडियो उपलब्ध नहीं।


 

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like