भजन

हे मुरलीधर छलिया मोहन हम भी तुमको दिल दे बैठे लिरिक्स – He Muralidhar Chhaliya Mohan Hum Bhi Tumko Dil De Baithe Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत मुरलीधर छलिया मोहन (भगवान कृष्ण) के प्रति प्रेम और भक्ति को व्यक्त करता है।
  • – कवि अपने दिल की भावनाओं को प्रकट करता है कि वह मुरलीधर के प्रेम में पड़ गया है, जिससे उसकी परेशानियाँ बढ़ गई हैं।
  • – गीत में मुरलीधर की सुंदरता, महिमा और उनकी अनुपस्थिति का दर्द व्यक्त किया गया है।
  • – मुरलीधर को राजेश्वर, राजाराम, प्रभु योगेश्वर, धनुधारी और मुरली बजाने वाला बताया गया है, जो उनकी दिव्यता को दर्शाता है।
  • – यमुना तट पर मुरलीधर के निवास की बात की गई है, जो उनकी लीलाओं का प्रतीक है।
  • – स्वर श्री चित्र विचित्र महाराज जी का है, जो इस भक्ति गीत को और प्रभावशाली बनाता है।

Thumbnail for hey-murlidhar-chaliya-mohan-lyrics

हे मुरलीधर छलिया मोहन,
हम भी तुमको दिल दे बैठे,
गम पहले से ही कम तो ना थे,
एक और मुसीबत ले बैठे,
हे मुरलिधर छलिया मोहन,
हम भी तुमको दिल दे बैठे।।



दिल कहता है तुम सुन्दर हो,

आँखे कहती है दिखलाओ,
तुम मिलते नही हो आकर के,
हम कैसे कहे देखो ये बैठे,
हे मुरलिधर छलिया मोहन,
हम भी तुमको दिल दे बैठे।।



महिमा सुनके हैरान है हम,

तुम मिल जाओ तो चैन मिले,
मन खोज के भी तुम्हे पाता नही,
तुम हो की उसी मन में बैठे,
हे मुरलिधर छलिया मोहन,
हम भी तुमको दिल दे बैठे।।



राजेश्वर राजाराम तुम्ही,

प्रभु योगेशेवर घनश्याम तुम्ही,
धनुधारी बने कभी मुरली बजा,
यमुना तट निज जन में बैठे,
हे मुरलिधर छलिया मोहन,
हम भी तुमको दिल दे बैठे।।



हे मुरलीधर छलिया मोहन,

हम भी तुमको दिल दे बैठे,
गम पहले से ही कम तो ना थे,
एक और मुसीबत ले बैठे,
हे मुरलिधर छलिया मोहन,
हम भी तुमको दिल दे बैठे।।

यह भी जानें:  जनम तेरा बातों ही बीत गयो रे तुने कबहू ना कृष्ण कहो - Janam Tera Baton Hi Beet Gayo Re Tune Kabhu Na Krishna Kaho - Hinduism FAQ

स्वर – श्री चित्र विचित्र महाराज जी।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like