भजन

हो रही जय जयकार श्याम तेरे मंदिर में भजन लिरिक्स – Ho Rahi Jay Jaykar Shyam Tere Mandir Mein Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत खाटू श्याम जी के मंदिर की महिमा और भव्यता का वर्णन करता है, जहाँ भक्तों की जय जयकार हो रही है।
  • – मंदिर में लाल गुलाल उड़ रही है और ऊँचा शिखर तथा रत्न जड़ित सिंहासन दर्शाए गए हैं, जो मंदिर की भव्यता को दर्शाते हैं।
  • – शंख, मृदंग, नगाड़ा और झांझर की ध्वनि से मंदिर में धार्मिक उत्सव का माहौल बना हुआ है।
  • – भक्त श्याम जी की शरण में आए हैं और उनसे अपने कष्टों से उबारने की प्रार्थना कर रहे हैं।
  • – पूरे गीत में श्याम जी की महिमा का गुणगान और उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की गई है।

Thumbnail for ho-rahi-jai-jai-kar-shyam-tere-mandir-me-lyrics

हो रही जय जयकार,
श्याम तेरे मंदिर में,
मंदिर में श्याम मंदिर में,
मंदिर में श्याम मंदिर में,
उड़ रही लाल गुलाल,
श्याम तेरे मंदिर में,
हो रही जय जयकार,
श्याम तेरे मंदिर में।।



खाटू नगर में आप विराजो,

खाटू नगर में आप विराजो,
महिमा अति है अपार,
श्याम तेरे मंदिर में,
हों रही जय जयकार,
श्याम तेरे मंदिर में।।



ऊँचा शिखर बना मंदिर का,

ऊँचा शिखर बना मंदिर का,
ध्वजा रही फहराए,
श्याम तेरे मंदिर में,
हों रही जय जयकार,
श्याम तेरे मंदिर में।।



रत्न जड़ित सिंघासन बैठे,

रत्न जड़ित सिंघासन बैठे,
ऊपर छतर हज़ार,
श्याम तेरे मंदिर में,
हों रही जय जयकार,
श्याम तेरे मंदिर में।।



शंख मृदंग नगाड़ा बाजे,

शंख मृदंग नगाड़ा बाजे,
झांझर की झंकार,
श्याम तेरे मंदिर में,
हों रही जय जयकार,
श्याम तेरे मंदिर में।।



ये सब भक्त शरण आए है,

ये सब भक्त शरण आए है,
कर दो बेडा पार,
श्याम तेरे मंदिर में,
हों रही जय जयकार,
श्याम तेरे मंदिर में।।

यह भी जानें:  श्री मद भागवत में अक्षर होते सात भजन लिरिक्स - Shri Mad Bhagwat Mein Akshar Hote Saat Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


श्याम बहादुर कवे श्याम से,

श्याम बहादुर कवे श्याम से,
हर लो प्रभु उबार,
श्याम तेरे मंदिर में,
हों रही जय जयकार,
श्याम तेरे मंदिर में।।



हो रही जय जयकार,

श्याम तेरे मंदिर में,
मंदिर में श्याम मंदिर में,
मंदिर में श्याम मंदिर में,
उड़ रही लाल गुलाल,
श्याम तेरे मंदिर में,
हो रही जय जयकार,
श्याम तेरे मंदिर में।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like