भजन

सांवरे सांवरे सांवरे हम दीवाने तेरे सांवरे चित्र विचित्र भजन लिरिक्स – Saavre Saavre Saavre Hum Deewane Tere Saavre Chitr Vichitr Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – गीत में प्रेमी अपने प्रिय सांवरे के प्रति गहरी भक्ति और प्रेम व्यक्त करता है।
  • – वह कहता है कि सांवरा उसके तन-मन और रग-रग में बसा हुआ है।
  • – जुदाई और बिना सांवरे के जीवन को कठिन और अधूरा बताया गया है।
  • – प्रेमी सांवरे के चरणों में हमेशा रहने की इच्छा रखता है और उसकी मौजूदगी से जीवन संवरता है।
  • – सांवरे के आने से उसके सारे दुख दूर हो जाते हैं और जीवन खुशहाल हो जाता है।
  • – गीत में सांवरे के प्रति आभार और कृतज्ञता भी प्रकट की गई है, जिसने प्रेमी का मुकद्दर संवार दिया।

Thumbnail for hum-diwane-tere-sanvare-lyrics-in-hindi

सांवरे सांवरे सांवरे,
हम दीवाने तेरे सांवरे।।


तन मन में मेरे तू बसा सांवरे,
रग रग में मेरे तू रमा सांवरे,
आजा अब तू कहाँ,
छुप गया सांवरे,
बिन तेरे जीना अब,,,
बिन तेरे जीना मुश्किल हुआ सांवरे
सांवरे सांवरे सांवरे,
हम दीवाने तेरे सांवरे।।


मेरे दिल में बसी तेरी बाँकी अदा,
पास चरणो के तेरे रहूँ मैं सदा,
ये जुदाई तेरी बस है मेरी कजा,
दूर चरणो से अब,,,
दूर चरणो से जाऊं कहाँ सांवरे,
सांवरे साँवरे सांवरे,
हम दीवाने तेरे सांवरे।।


सारी दुनिया से अब तो हारे हम,
आ गए श्याम तेरे द्वारे हम,
तेरे बिना बेसहारे हम,
तेरी चौखट पे मिट गए सारे गम,
तू मेरा हो गया,,,
तू मेरा मैं तेरा हो गया सांवरे,
सांवरे साँवरे सांवरे,
हम दीवाने तेरे सांवरे।।


काम कोई ना अपना जब आया मेरा,
तूने बिगड़ा मुकद्दर बनाया मेरा,
करते ‘चित्र विचित्र’,
अब शुक्रिया तेरा,
ऐसा तेरा करम,,,
ऐसा तेरा करम हो गया सांवरे,
सांवरे साँवरे सांवरे,
हम दीवाने तेरे सांवरे।।

यह भी जानें:  भजन: भोले बाबा ने यूँ ही बजाया डमरू - Shiv Bhajan: Bhole Baba Ne Yuhi Bajaya Damru - Bhajan: Bhole Baba Ne Yuhi Bajaya Damru - Shiv Bhajan: Bhole Baba Ne Yuhi Bajaya Damru - Hinduism FAQ

सांवरे सांवरे सांवरे,
हम दीवाने तेरे सांवरे।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like