भजन

इन्साफ की डगर पे बच्चों दिखाओ चलके देशभक्ति गीत लिरिक्स – Insaf Ki Dagar Pe Bachchon Dikhayo Chalkar Deshbhakti Geet Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – कविता बच्चों को न्याय और इंसाफ की राह पर चलने का संदेश देती है, उन्हें अपने देश का भविष्य और नेता बनने की प्रेरणा देती है।
  • – इसमें सच्चाई और धैर्य के साथ कठिनाइयों का सामना करने और आगे बढ़ने की बात कही गई है।
  • – न्याय सभी के लिए समान रूप से होना चाहिए, और कदम कभी डगमगाना नहीं चाहिए।
  • – इंसानियत और देश की इज्जत को सर्वोपरि रखते हुए जीवन को समर्पित करने की प्रेरणा मिलती है।
  • – अंतिम तक अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश और समाज को बेहतर बनाने का आह्वान किया गया है।

इन्साफ की डगर पे,
बच्चों दिखाओ चल के,
ये देश है तुम्हारा,
नेता तुम्ही हो कल के।।



दुनिया के रंज सहना,

और कुछ ना मुँह से कहना,
सच्चाईयों के बल पे,
आगे को बढ़ते रहना,
रख दोगे एक दिन तुम,
संसार को बदल के,
इंसाफ की डगर पे,
बच्चों दिखाओ चल के,
ये देश है तुम्हारा,
नेता तुम्ही हो कल के।।



अपने हों या पराए,

सब के लिए हो न्याय,
देखो कदम तुम्हारा,
हरगिज़ ना डगमगाए,
रस्ते बड़े कठिन हैं,
चलना संभल संभल के,
इन्साफ की डगर पे,
बच्चों दिखाओ चल के,
ये देश है तुम्हारा,
नेता तुम्ही हो कल के।।



इंसानियत के सर पे,

इज्जत का ताज रखना,
तन मन की भेंट देकर,
भारत की लाज रखना,
जीवन नया मिलेगा,
अंतिम चिता में जल के,
इंसाफ की डगर पे,
बच्चों दिखाओ चल के,
ये देश है तुम्हारा,
नेता तुम्ही हो कल के।।


https://youtu.be/T8ekfai9niY

यह भी जानें:  म्हारा सांवरिया सरकार रम रहा खाटू में भजन लिरिक्स - Mhara Sanwariya Sarkar Ram Raha Khatu Mein Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like