- – यह गीत भगवान कृष्ण (मुरारी) के प्रति भक्ति और समर्पण की अभिव्यक्ति है।
- – गीत में जीवन की सारी उमर भगवान के चरणों में बिताने की इच्छा व्यक्त की गई है।
- – भक्त का विश्वास है कि भगवान के साथ होने से कोई डर या हार नहीं होगी।
- – सेवा और भक्ति के माध्यम से सुख-शांति प्राप्त करने की कामना व्यक्त की गई है।
- – भजन और भगवान की कृपा से जीवन पूर्ण और खुशहाल होता है।
- – गीत में भक्ति रस और आध्यात्मिक प्रेम की गहराई को सुंदरता से प्रस्तुत किया गया है।

इतनी सी अर्ज़ मेरी सुनलो मेरे मुरारी,
तेरे चरणों में ही गुज़रे मेरे श्याम,
तेरे चरणों में ही गुज़रे,
मेरी उमरीया सारी,
इतनी सी अर्ज़ मेरी सुनलो मेरे मुरारी।।
तर्ज – आये हो मेरी ज़िन्दगी में।
तुम साथ बाबा मेरे,
फिर कैसा मुझको डर है,
हर हार का ठिकाना,
बाबा तुम्हारा दर है,
यूँ ही साथ चलते रहना,
मेरे सांवरे बिहारी,
तेरे चरणों में ही गुज़रे,
मेरी उमरीया सारी,
इतनी सी अर्ज़ मेरी सुनलो मेरे मुरारी।।
तेरी सेवा में रहूँगा,
सुख चैन से जियूंगा,
गर दूर जो किया तो,
फिर मैं ना जी सकूँगा,
मेरी ज़िंगड़ी के मालिक,
रहे किरपा बस तुम्हारी
तेरे चरणों में ही गुज़रे,
मेरी उमरीया सारी,
इतनी सी अर्ज़ मेरी सुनलो मेरे मुरारी।।
‘रूबी रीधम’ को इतना,
दिया खुशियों का ख़ज़ाना,
ना याद आता हमको,
मतलब का वो ज़माना,
तेरे भजनो बिन अधूरी,
है ज़िंदगी हमारी,
तेरे चरणों में ही गुज़रे,
मेरी उमरीया सारी,
इतनी सी अर्ज़ मेरी सुनलो मेरे मुरारी।।
इतनी सी अर्ज़ मेरी सुनलो मेरे मुरारी,
तेरे चरणों में ही गुज़रे मेरे श्याम,
तेरे चरणों में ही गुज़रे,
मेरी उमरीया सारी,
इतनी सी अर्ज़ मेरी सुनलो मेरे मुरारी।।
Singer – Kanchi Bhargava
Lyricist – Ruby Garg
https://www.youtube.com/watch?v=_QOcNw2dJRQ
