भजन

जब मुरली वाला तुझको बेहिसाब देता है भजन लिरिक्स – Jab Murli Wala Tujhko Behisaab Deta Hai Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – मुरली वाला (भगवान) हमें बेहिसाब दान और खुशियाँ देता है, बिना किसी स्वार्थ के।
  • – हम उसकी कृपा और उपकारों को गिन-गिन कर क्यों लेते हैं, जबकि वह अनंत दान करता है।
  • – भगवान हमारी हर ख्वाहिश पूरी करता है और दुःख के बदले खुशियाँ देता है।
  • – वह हमारी गलतियों को माफ करता है और हमें बिना शर्त प्रेम करता है।
  • – मानव की तृष्णा और स्वार्थ कभी खत्म नहीं होते, फिर भी भगवान सहनशीलता से हमें दुआएं देता है।
  • – हमें भगवान के प्रति कृतज्ञ और विनम्र रहना चाहिए, न कि उसके उपकारों को गिनना चाहिए।

Thumbnail for jab-murli-wala-tujhko-behisab-deta-hai-lyrics

जब मुरली वाला तुझको,
बेहिसाब देता है,
फिर गिन गिन करके क्यों तू,
उसके नाम लेता है।।

तर्ज – आ जाओ भोले बाबा।



तू एक मांगता है,

ये लाखो देता है,
ये लाखो देता है,
बदले में तुझसे लेकिन,
कभी कुछ ना लेता है,
कभी कुछ ना लेता है,
जब तेरी हर ख्वाहिश ये,
जब तेरी हर ख्वाहिश ये,
पूरी कर देता है,
फिर गिन गिन करके क्यों तू,
उसके नाम लेता है।।

जब मुरली वाला तुझको,
बेहिसाब देता है,

फिर गिन गिन करके क्यों तू,
उसके नाम लेता है।।



जब मांग के लाते हो,

जग से छिपाते हो,
जग से छिपाते हो,
और नाम जब लेते हो,
जग को दिखाते हो,
जग को दिखाते हो,
जब दुःख के बदले तुझको,
जब दुःख के बदले तुझको,
ये खुशियां देता है,
फिर गिन गिन करके क्यों तू,
उसके नाम लेता है।।

जब मूरली वाला तुझको,
बेहिसाब देता है,
फिर गिन गिन करके क्यों तू,
उसके नाम लेता है।।

यह भी जानें:  करी गोपाल की सब होई सूरदास जी भजन लिरिक्स - Kari Gopal Ki Sab Hoi Surdas Ji Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


तकलीफ इसको तो भी,

होती है मेरे यार,
होती है मेरे यार,
इसका ही अंश इससे,
करे स्वार्थ का व्यव्हार,
करे स्वार्थ का व्यव्हार,
जब इतना सहकर तुझको,
ये दुआए देता है,
फिर गिन गिन करके क्यों तू,
उसके नाम लेता है।।

जब मुरली वाला तुझको,
बेहिसाब देता है,

फिर गिन गिन करके क्यों तू,
उसके नाम लेता है।।



इच्छा और जरुरत में,

है फर्क बड़ा होता,
है फर्क बड़ा होता,
मानव की तृष्णा का,
कभी अंत नहीं होता,
कभी अंत नहीं होता,
जब गलती की तुझे ‘मोहित’,
जब गलती की तुझे ‘मोहित’,
ये माफ़ी देता है,
फिर गिन गिन करके क्यों तू,
उसके नाम लेता है।।

जब मूरली वाला तुझको,
बेहिसाब देता है,
फिर गिन गिन करके क्यों तू,
उसके नाम लेता है।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like