भजन

जब से दरबार तेरे प्रभु आ रहे भजन लिरिक्स – Jab Se Darbar Tere Prabhu Aa Rahe Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत प्रभु के दरबार में आने के बाद जीवन में आए सकारात्मक बदलावों का वर्णन करता है।
  • – ग़म और अंधकार के बादल छंट गए हैं और जीवन में उजाला और खुशियाँ आई हैं।
  • – पहले दूर रहने वाले आत्मा अब प्रभु की कृपा से करीब आ गए हैं।
  • – परिवार में सुख-शांति और मुस्कान लौट आई है, जो पहले लाचार और दुखी था।
  • – गीत में प्रभु के प्रति कृतज्ञता और आभार व्यक्त किया गया है।
  • – यह गीत विश्वास, भक्ति और प्रभु की महिमा का सुंदर चित्रण है।

Thumbnail for jabse-darbar-tere-prabhu-aa-rahe-lyrics

जब से दरबार तेरे प्रभु आ रहे,
क्या से क्या हो गये देखते देखते,
गम के बादल जो सर पे थे मंडरा रहे,
छट गये वो सभी देखते देखते,
जब से दरबार तेरे प्रभु आ रहें,
क्या से क्या हो गये देखते देखते।।

तर्ज – हाल क्या है दिलों का न।



मैं खड़ा हूँ प्रभु तेरे दरबार में,

ये तो तेरी कृपा है बस तेरी कृपा,
दूर रखते थे हमको खुद से कभी,
दूर रखते थे हमको खुद से कभी,
अब करीब आ रहे देखते देखते,
जब से दरबार तेरे प्रभु आ रहें,
क्या से क्या हो गये देखते देखते।।



मैने पायी ना थी जब तेरी बंदगी,

थी अंधेरों में पलती मेरी जिंदगी,
तेरी ज्योति का जबसे उजाला मिला,
तेरी ज्योति का जबसे उजाला मिला,
है अँधेरे हटे देखते देखते,
जब से दरबार तेरे प्रभु आ रहें,
क्या से क्या हो गये देखते देखते।।



मैं तो लाचारियों से ही लाचार था,

मेरा हरपल सिसकता सा परिवार था,
मेरे परिवार का जब तू मुखियाँ बना,
मेरे परिवार का जब तू मुखियाँ बना,
बच्चे मुस्का रहे देखते देखते,
जब से दरबार तेरे प्रभु आ रहें,
क्या से क्या हो गये देखते देखते।।

यह भी जानें:  हे लाड़ली राधे मेरे जीवन में ऐसा भी कोई शुभ दिन आवे - He Laadli Radhe Mere Jeevan Mein Aisa Bhi Koi Shubh Din Aave - Hinduism FAQ


इतने एहसान तुमने किये सांवरे,

तेरा कैसे करूँ मै प्रभु शुक्रिया,
हाथ खाली है आँखों में आंसू भरे,
हाथ खाली है आँखों में आंसू भरे,
ये बहे जा रहे देखते देखते,
जब से दरबार तेरे प्रभु आ रहें,
क्या से क्या हो गये देखते देखते।।



जब से दरबार तेरे प्रभु आ रहे,

क्या से क्या हो गये देखते देखते,
गम के बादल जो सर पे थे मंडरा रहे,
छट गये वो सभी देखते देखते,
जब से दरबार तेरे प्रभु आ रहें,
क्या से क्या हो गये देखते देखते।।

Singer : Sanjay Pareek


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like