भजन

जादू भरी है बनवारी श्याम मुरली तुम्हारी भजन लिरिक्स – Jaadu Bhari Hai Banwari Shyam Murli Tumhari Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – गीत में भगवान कृष्ण की मुरली (बांसुरी) की जादुई और मोहक धुन का वर्णन है।
  • – बनवारी (कृष्ण) की मुरली सुनकर चैन और नींद उड़ जाती है, जो उनकी आकर्षकता को दर्शाता है।
  • – कृष्ण की मुरली को बहुत प्यारा और सांवरिया (कृष्ण का एक नाम) के साथ हमेशा रहने वाला बताया गया है।
  • – गीत में कृष्ण की नटखट और मनमोहक छवि को उजागर किया गया है, जो बांसुरी बजाते समय सबको मंत्रमुग्ध कर देते हैं।
  • – यह भक्ति गीत कृष्ण की मुरली के जादू और उनकी दिव्यता की प्रशंसा करता है।

Thumbnail for jadu-bhari-hai-banwari-shyam-murli-tumhari-lyrics

जादू भरी है बनवारी,
श्याम मुरली तुम्हारी,
श्याम मुरली तुम्हारी,
श्याम मुरली तुम्हारी,
जादू भरी हैं बनवारी,
श्याम मुरली तुम्हारी।।



लुटे चैन मेरी निंदिया उड़ाए,

जब जब तू इसे अधर लगाए,
जादू में रैना सारी,
ओ बांके बिहारी,
जादू भरी हैं बनवारी,
श्याम मुरली तुम्हारी।।



संग रहे तुम्हरे सदा सांवरिया,

बैरन भई कान्हा तुम्हरी मुरलिया,
बहुत ही तुमको प्यारी,
श्याम मुरली तुम्हारी,
जादू भरी हैं बनवारी,
श्याम मुरली तुम्हारी।।



जा रे ओ नटखट तोसे ना बोलूँ,

सुन के बांसुरिया कबहुँ ना डोलूँ,
जाओ हटो दूंगी गारी,
ओ बांके बिहारी,
जादू भरी हैं बनवारी,
श्याम मुरली तुम्हारी।।



जादू भरी है बनवारी,

श्याम मुरली तुम्हारी,
श्याम मुरली तुम्हारी,
श्याम मुरली तुम्हारी,
जादू भरी हैं बनवारी,
श्याम मुरली तुम्हारी।।

Singer – Puneet Khurana


यह भी जानें:  अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं देशभक्ति गीत लिरिक्स - Apni Aazadi Ko Hum Hargiz Mita Sakte Nahi Deshbhakti Geet Lyrics - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like