भजन

जग घूमिया थारे जैसा ना कोई बाबा रामदेवजी भजन लिरिक्स – Jag Ghoomiya Thare Jaisa Na Koi Baba Ramdevji Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत बाबा रामदेव जी की महिमा और उनके अद्वितीय व्यक्तित्व का वर्णन करता है, जिन्हें सभी धर्मों के लोग श्रद्धा से पूजते हैं।
  • – बाबा रामदेव को राम, घनश्याम, वाहेगुरु और अल्लाह जैसे विभिन्न नामों से संबोधित किया गया है, जो उनकी सर्वधर्मीय एकता को दर्शाता है।
  • – गीत में बाबा रामदेव की दया, प्रेम और सभी पर कृपा करने वाले स्वरूप की प्रशंसा की गई है।
  • – अमरकोट की रानी नेतल के साथ बाबा रामदेव के प्रेम और उनके द्वारा किए गए चमत्कारों का उल्लेख है।
  • – बाबा रामदेव को रुणिचे रा नाथ और द्वारिका रा नाथ के रूप में भी सम्मानित किया गया है, जो उनकी व्यापक लोकप्रियता और आध्यात्मिक महत्व को दर्शाता है।
  • – गीत में बाबा रामदेव की लीला, घोड़े पर सवारी और अजमल घर से अवतार लेने की कथा को भी उजागर किया गया है।

Thumbnail for jag-ghumiya-baba-ramdev-bhajan-lyrics

जय रामदेव अवतारी,
लीले घोड़े वाली असवारी,
अजमल घर अवतारी,
जय हो जय हो म्हारा बाबा थारी,
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई,
रुणिचे रा नाथ थारे जैसा ना कोई,
सब पे दया तू रखना,,,,
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई,
रुणिचे रा नाथ थारे जैसा ना कोई,
द्वारिका रा नाथ थारे जैसा ना कोई,
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई।।

तर्ज – जग घुमेया थारे जैसा ना कोई।



तू ही तो है राम म्हारो,

तू ही घनश्याम रे,
तू ही वाहेगुरु म्हारो,
तू ही अल्लाह नाम रे,
थाने तो सब ही ध्यावे,
थाने तो सब ही ध्यावे,
हिंदू मुसलमान रे,
हिंदू कहे बाबा थाने,
पीर मुसलमान रे,
प्याला मक्का सु मंगाया तू ही,
पाचो पीरा ने जिमाया तू ही,
घोड़ो आकाशा उड़ाया तू ही,
पग कुंकु रा मंडाया तू ही,
सब पे दया तू रखना,,,,
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई,
रुणिचे रा नाथ थारे जैसा ना कोई,
द्वारिका रा नाथ थारे जैसा ना कोई,
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई।।

यह भी जानें:  कीर्तन का निमंत्रण है कर जोड़ निवेदन है भजन लिरिक्स - Kirtan Ka Nimantran Hai Kar Jod Nivedan Hai Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


अमरकोट राणी नेतल प्रकटिया,

उडुकाश्मीर माही रूनिचेरा धणिया,
पगा सु लाचार,
पगा सु लाचार राणी ने,
पगल्या दिराया,
रानी नेतल थाने हिये में बसाया,
ब्याह राणी से रचाया थे ही,
राणी रूनिचे में लाया थे ही
मन प्रेम बसाया थे ही,
दातार कहाया थे ही,
सब पे दया तू रखना,,,,
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई,
रुणिचे रा नाथ थारे जैसा ना कोई,
द्वारिका रा नाथ थारे जैसा ना कोई,
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई।।



जय रामदेव अवतारी,

लीले घोड़े वाली असवारी,
अजमल घर अवतारी,
जय हो जय हो म्हारा बाबा थारी,
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई,
रुणिचे रा नाथ थारे जैसा ना कोई,
सब पे दया तू रखना,,,,
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई,
रुणिचे रा नाथ थारे जैसा ना कोई,
द्वारिका रा नाथ थारे जैसा ना कोई,
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई।।

Singer : Anil Dewra


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like