भजन

जहाँ बिराजे शीश के दानी मेरे बाबा श्याम भजन लिरिक्स – Jahan Biraje Sheesh Ke Dani Mere Baba Shyam Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत खाटू धाम में विराजमान भगवान श्यामजी की भक्ति और उनकी महिमा का वर्णन करता है।
  • – भक्त अपने तन, मन और धन को भगवान श्याम को समर्पित करते हैं और जीवन को उनकी सेवा में समर्पित मानते हैं।
  • – भगवान श्याम भक्तों के रक्षक और संकटमोचक हैं, जो उनके जीवन के बिगड़े कामों को सुधारते हैं।
  • – श्यामजी को महाभारत के रण के दानी और दयालु देव के रूप में पूजा जाता है।
  • – गीत में बार-बार खाटू धाम जाने की इच्छा व्यक्त की गई है, जहां भक्त अपने बाबा श्याम से मिलना चाहते हैं।

Thumbnail for jahan-biraje-sheesh-ke-dani-lyrics

जहाँ बिराजे शीश के दानी,
मेरे बाबा श्याम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम।।

तर्ज – ले चल परली पार।



तन मन धन सब इनके अर्पण,

जीवन भी है इनको समर्पण,
मन मंदिर में छवि निरखु मैं,
मन मंदिर में छवि निरखु मैं,
इनकी आठों याम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम।।



श्याम हमारे भोले भाले,

अपने भक्तो के रखवाले,
ऐसे देव दयालु के मेरे,
ऐसे देव दयालु के मेरे,
चरणों में परणाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम।।



श्याम भरोसा श्याम सहारा,

जीवन नाव का खेवनहारा,
चौखट पर बस टेक लो माथा,
चौखट पर बस टेक लो माथा,
बनेंगे बिगड़े काम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम।।



श्याम वरण पर घोरे मनके,

दानी है महाभारत रण के,
श्याम प्रभु जीवन धन मेरे,
श्याम प्रभु जीवन धन मेरे,
आन बान और शान,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम।।

यह भी जानें:  शिव भजन: भोले के नाम का प्याला पिएंगे - Bhajan: -Shiv Bhajan: Bhole Ke Naam Ka Pyala Piyege - Hinduism FAQ


जहाँ बिराजे शीश के दानी,

मेरे बाबा श्याम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like