भजन

जय बजरंगबली स्वामी जय बजरंगबली आरती लिरिक्स – Jai Bajrangbali Swami Jai Bajrangbali Aarti Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन भगवान हनुमान (बजरंगबली) की महिमा का वर्णन करता है और उनकी शरण लेने पर सभी विपत्तियाँ दूर होने का विश्वास व्यक्त करता है।
  • – भजन में हनुमान जी के राम काज में योगदान, जैसे सिंधु पार करना, सीता की खोज, राक्षसों का संहार और लंका दहन का उल्लेख है।
  • – हनुमान जी भूत-प्रेत के भय को दूर करते हैं, विद्या और बुद्धि बढ़ाते हैं तथा सुख-सम्पत्ति प्रदान करते हैं।
  • – लक्ष्मण के प्राण बचाने और अमृत बूटी लाने में हनुमान जी की भूमिका को भी भजन में सराहा गया है।
  • – हनुमान जी को वायु पुत्र और गुणों के सागर के रूप में वर्णित किया गया है, जो अंजनी के पुत्र हैं।
  • – भजन के अंत में कहा गया है कि जो कोई भी राम भक्त की आरती गाता है, उसे सुख और सम्पत्ति प्राप्त होती है।

जय बजरंगबली,
स्वामी जय बजरंगबली,
जब ली शरण तुम्हारी,
जब ली शरण तुम्हारी,
तब सब विपत हरे,
ॐ जय बजरंगबली।।



राम काज के कारण,

पार कियो सिंधु,
अपने भक्त जनों के,
तुम ही हो बंधू,
ॐ जय बजरंगबली।।



भूत प्रेत के भय को,

क्षण भर में हरते,
विद्या बुध्दि बढ़ाकर,
सुख सम्पति करते,
ॐ जय बजरंगबली।।



सीता पता लगाया,

अक्षय को मारा,
राक्षस पुंज पछाड़ा,
फिर लंका जारी,
ॐ जय बजरंगबली।।



लक्ष्मण प्राण बचाए,

लाए अमृत बूटी,
बस एक आप ही लाते,
जीवन की बुटी,
ॐ जय बजरंगबली।।



वायु पुत्र गुण सागर,

आप ही कहलाये,
जय हनुमान महा प्रभु,
अंजनी के जाये,
ॐ जय बजरंगबली।।



रामभक्त की आरती,

जो कोई नर गावे,
कहत शिवानन्द स्वामी,
सुख सम्पति पावे,
ॐ जय बजरंगबली।।

यह भी जानें:  माई देने वाली है हम लेने वाले है भजन लिरिक्स - Mai Dene Wali Hai Hum Lene Wale Hai Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


जय बजरँगबली,

स्वामी जय बजरंगबली,
जब ली शरण तुम्हारी,
जब ली शरण तुम्हारी,

तब सब विपत हरे,
ॐ जय बजरंगबली।।

Upload By – Dev Patidar
8602107414
Video Not Available.


 

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like