भजन

जन्मदिन लाली का आया बधाई हो बधाई हो लिरिक्स – Janmadin Laali Ka Aaya Badhai Ho Badhai Ho Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह कविता लाली के जन्मदिन की खुशी और बधाई का उत्सव मनाती है।
  • – वृषभानु और कीर्ति के घर प्रगटी राधे रानी के आगमन से बृज मंडल में उल्लास फैल गया है।
  • – रावल गांव में मेले का आयोजन हुआ है, जहां ढोल, नगाड़े, शंख, मृदंग और शहनाई की धुनें गूंज रही हैं।
  • – देवलोक के देवगण भी इस खुशी में शामिल होकर राधा की छवि देखने आए हैं और बधाई दे रहे हैं।
  • – बरसाने के मान भवन में भीड़ उमड़ी है, जहां श्याम भी मन के भाव से सबको बधाई दे रहे हैं।
  • – कविता के रचनाकार घनश्याम मिढ़ा हैं, जो भिवानी, हरियाणा से हैं।

Thumbnail for janamdin-lali-ka-aaya-badhai-ho-badhai-ho-lyrics

जन्मदिन लाली का आया,
बधाई हो बधाई हो,
ये खुशियां संग है लाया,
बधाई हो बधाई हो।।



वृषभानु और कीर्ति के घर,

प्रगटी राधे रानी,
बृज मंडल में खुशियां छाई,
नगरी हुई दीवानी,
मंगल गान करें सब बोलें,
बधाई हो बधाई हो,
जन्मदीन लाली का आया,
बधाई हो बधाई हो।।



रावल गांव की पावन धरा पे,

मेला लगा है भारी,
लाली का मुख लखने को आए,
ब्रिज के सब नर नारी,
ढोल नगाड़े शंख मृदंग और,
बाज रही शहनाई,
जन्मदीन लाली का आया,
बधाई हो बधाई हो।।



देवलोक के देव गणों में,

आज हैं खुशियां छाई,
राधा की छवि देखने को,
देवों की टोलियां आई,
मैया और बाबा को देवगण,
देते सभी बधाई,
जन्मदीन लाली का आया,
बधाई हो बधाई हो।।



बरसाने के मान भवन में,

भीड़ बड़ी है भारी,
सज-धज कर दर्शन करने को,
आए है नर नारी,
मन के भाव से ‘श्याम’ भी देता,
सबको आज बधाई,
जन्मदीन लाली का आया,
बधाई हो बधाई हो।।

यह भी जानें:  भजन: बोल राधे, बोल राधे, पूछते हो कैसे चले आएँगे मुरारी - Bhajan: Bol Radhey, Bol Radhey, Poochate Ho Kaise Chale Ayenge Murari - Bhajan: Bol Radhe, Bol Radhe, Poochte Ho Kaise Chale Aayenge Murari - Hinduism FAQ


जन्मदिन लाली का आया,

बधाई हो बधाई हो,
ये खुशियां संग है लाया,
बधाई हो बधाई हो।।

स्वर एवं रचना – घनश्याम मिढ़ा।
भिवानी हरियाणा। संपर्क 9034121523


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like