भजन

जाने कितने दिनों के बाद मुझे तो मेरा सांवरा मिला लिरिक्स – Jane Kitne Dino Ke Baad Mujhe To Mera Sanwara Mila Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत “जाने कितने दिनों के बाद” एक भावनात्मक और श्रद्धापूर्ण गीत है जिसमें सांवरे (प्रेमी या भगवान) से मिलने की खुशी व्यक्त की गई है।
  • – गीत में जीवन की कठिनाइयों और टूटे सपनों के बीच सांवरे द्वारा दिया गया सहारा और समर्थन बताया गया है।
  • – गीतकार ने अपने सांवरे के प्रति आभार और प्रेम व्यक्त किया है, जो हर मुश्किल समय में साथ खड़ा रहा।
  • – यह गीत विश्वास, आशा और प्रेम की भावना को दर्शाता है, जो जीवन में आश्रय और शक्ति का स्रोत बनता है।
  • – सोनू राजस्थानी द्वारा लिखा और गाया गया यह गीत दिल को छू लेने वाला है और सुनने वाले को प्रेरणा देता है।

Thumbnail for jane-kitne-dino-ke-baad-mujhe-to-mera-sawara-mila-lyrics

जाने कितने दिनों के बाद,
मुझे तो मेरा सांवरा मिला,
मैं तो करता रहूँ फरियाद,
इसी का मुझे आसरा मिला,
जानें कितने दिनो के बाद,
मुझे तो मेरा सांवरा मिला,
मुझे तो मेरा सांवरा मिला।।

तर्ज – जाने कितने दिनो के बाद।



टुटा टुटा था मेरे बाबा,

जीवन का हर सपना,
तूने सहारा दिया,
आस जब भी मैंने तुमसे लगाई,
मैं तो कहता फिरूं यही बात,
मैं तो कहता फिरूं यही बात,
मुझे तो मेरा सांवरा मिला,
मुझे तो मेरा सांवरा मिला,
जानें कितने दिनो के बाद,
मुझे तो मेरा सांवरा मिला।।



मैंने जब भी तुझको पुकारा,

देने आया मुझको सहारा,
भूलूं कैसे तेरा उपकार,
भूलूं कैसे तेरा उपकार,
मुझे तो मेरा सांवरा मिला,
मुझे तो मेरा सांवरा मिला,
जानें कितने दिनो के बाद,
मुझे तो मेरा सांवरा मिला।।



जाने कितने दिनों के बाद,

मुझे तो मेरा सांवरा मिला,
मैं तो करता रहूँ फरियाद,
इसी का मुझे आसरा मिला,
जानें कितने दिनो के बाद,
मुझे तो मेरा सांवरा मिला,
मुझे तो मेरा सांवरा मिला।।

यह भी जानें:  अरे सतगुरु हाथ धरीया सिर ऊपर सही सही नाम सुनाया जी - Are Satguru Haath Dhariya Sir Upar Sahi Sahi Naam Sunaya Ji - Hinduism FAQ

Singer & Writer – Sonu Rajasthani


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like