भजन

जीण भवानी नैया लगा दे किनारे भजन लिरिक्स – Jeen Bhavani Naiya Laga De Kinare Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – गीत में “जीण भवानी” से जीवन की नैया को किनारे लगाने और सुरक्षा की प्रार्थना की गई है।
  • – यह गीत एक बच्चे की माँ से स्नेहपूर्ण पुकार है, जो कठिनाइयों और तूफानों से पार पाने की आशा करता है।
  • – गीत में आशा, विश्वास और माँ के सहारे जीवन की कठिनाइयों को पार करने की भावना व्यक्त की गई है।
  • – “पहाड़ो वाली नैया” का उल्लेख सुरक्षा और स्थिरता का प्रतीक है, जो जीवन के संघर्षों में सहारा देता है।
  • – गीत में भावनात्मक रूप से माँ के प्रति श्रद्धा, प्रेम और जीवन में मार्गदर्शन की आवश्यकता दर्शाई गई है।
  • – यह गीत जीवन की चुनौतियों में माँ के सहारे और आशा की ज्योति जलाए रखने का संदेश देता है।

Thumbnail for jeen-bhawani-naiya-laga-de-kinare-lyrics

जीण भवानी नैया लगा दे किनारे,
लगा दे किनारे,
पहाड़ो वाली नैया लगा दे किनारे,
लगा दे किनारे,
रो रो के ये बालक तेरा,
कबसे तुझे पुकारे,
पहाड़ो वाली नैया लगा दे किनारे,
लगा दे किनारे।।

तर्ज – जनम जनम का साथ है।



तेज बहुत है जीण माँ,

ये तूफान का धारा,
टूट गई पतवार भी,
दूर बहुत है किनारा,
कौन तेरे बिन जीण भवानी,
मुझको पार उतारे,
जीण भवानी नैया लगा दे किनारें,
लगा दे किनारे,
पहाड़ो वाली नैया लगा दे किनारे,
लगा दे किनारे।।



दिप जला दे आस का,

मुझको राह दिखा दे,
ज्वाला माई तू जरा,
बुझती ज्योत जला दे,
चारो ओर से घेर रहे,
माँ दुःख के अंधियारे,
जीण भवानी नैया लगा दे किनारें,
लगा दे किनारे,
पहाड़ो वाली नैया लगा दे किनारे,
लगा दे किनारे।।

यह भी जानें:  आया हूँ तेरे द्वार पे मैँ सवाली बनके भजन लिरिक्स - Aaya Hoon Tere Dwaar Pe Main Savaali Banke Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


चाहे मैं नादान हूँ,

बेटा हूँ मैं तुम्हारा,
काहे फिराओ हे माँ,
दर दर मुझे आवारा,
मेरे जीवन की है नैया ये,
मैया तेरे सहारे,
जीण भवानी नैया लगा दे किनारें,
लगा दे किनारे,
पहाड़ो वाली नैया लगा दे किनारे,
लगा दे किनारे।।



नगरी नगरी घूम ली,

माँ देखे द्वारे द्वारे,
जबसे देखे जीण माँ,
तेरे दर के नज़ारे,
मन चाहे तेरे द्वार पे ‘राजू’,
सारी उमर गुजारे,
जीण भवानी नैया लगा दे किनारें,
लगा दे किनारे,
पहाड़ो वाली नैया लगा दे किनारे,
लगा दे किनारे।।



जीण भवानी नैया लगा दे किनारे,

लगा दे किनारे,
पहाड़ो वाली नैया लगा दे किनारे,
लगा दे किनारे,
रो रो के ये बालक तेरा,
कबसे तुझे पुकारे,
पहाड़ो वाली नैया लगा दे किनारे,
लगा दे किनारे।।

Singer : Rajkumar Swami


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like