भजन

जिसकी लागी रे लगन भगवान में उसका दिया रे जलेगा तूफान में – Jiski Lagi Re Lagan Bhagwan Mein Uska Diya Re Jalega Toofan Mein – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – भगवान में सच्ची लगन रखने वाले का दीपक कठिनाइयों और तूफानों में भी जलता रहता है।
  • – तन और मन को भजन और भगवान के नाम से प्रकाशित करना चाहिए, जिससे जीवन में शांति और स्थिरता आती है।
  • – भगवान राम का नाम सभी समस्याओं का समाधान है और वह बिगड़े कामों को सही कर सकता है।
  • – भगवान का भजन और नाम स्मरण जीवन की नैया को पार लगाने में सहायक होता है।
  • – निरंतर भक्ति और भगवान में विश्वास रखने से जीवन में सुख-दुख दोनों में सहारा मिलता है।

Thumbnail for jiski-lagi-re-lagan-bhagwan-me-hindi-lyrics

जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।।



तन का दीपक मन की बाती,

हरी भजन का तेल रे,
काहे को तू घबराता है,
ये तो प्रभु का खेल रे,
जिसकी लागी रे लगन भगवान मे,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।।



काहे को तू भूल के बैठा,

भज ले श्री भगवान को,
मन में अपने प्रभु बसा ले,
पहुंच जाएगा धाम रे,
जिसकी लागी रे लगन भगवान मे,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।।



इस दुनिया में कौन बनाए,

सबके बिगड़े काम रे,
अनहोनी को होनी कर दे,
उसका नाम है राम रे,
जिसकी लागी रे लगन भगवान मे,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।।



राम नाम सुख दुःख का साथी,

भज ले सुबह शाम रे,
सबकी नैया पार लगाए,
मेरे प्रभु का नाम रे,
जिसकी लागी रे लगन भगवान मे,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।।



जिसकी लागी रे लगन भगवान में,

उसका दिया रे जलेगा तूफान में।।

स्वर – श्री राजेश सांखला
मोब. – 9424501181

यह भी जानें:  सुनो सुनो एक कहानी सुनो गुलशन-कुमार भजन लिरिक्स - Suno Suno Ek Kahani Suno Gulshan-Kumar Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like