भजन

जो हारा सो पुकारा रे पुकारा रे कन्हैया भजन लिरिक्स – Jo Haara So Pukaara Re Pukaara Re Kanhaiya Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन भगवान कृष्ण (कन्हैया) की महिमा और उनकी सहायता के लिए पुकार है, जो खाटू धाम के भक्तों द्वारा गाया जाता है।
  • – भजन में द्रोपदी के संकट में भगवान कृष्ण द्वारा उनकी लाज बचाने का उल्लेख है, जो उनकी रक्षा और सहारा दर्शाता है।
  • – इसमें भक्तों की कठिनाइयों और समस्याओं का वर्णन है, जिनमें वे भगवान कृष्ण से मदद की प्रार्थना करते हैं।
  • – भजन में यह विश्वास जताया गया है कि जो भी हार जाता है, वह भगवान कृष्ण को पुकारता है और वे ही संकटों का समाधान करते हैं।
  • – यह गीत श्रद्धा और भक्ति से भरा हुआ है, जिसमें भगवान कृष्ण को जीवन के हर संकट में सहारा माना गया है।

Thumbnail for jo-hara-so-pukara-re-kanhaiya-lyrics-in-hindi

जो हारा सो पुकारा रे,
पुकारा रे कन्हैया,
खाटू वाले खाटू वाले,
खाटू वाले खाटू वाले,
जो हारा सो पुकारा रे।।

तर्ज – बना के क्यों बिगाड़ा रे।



हार गई थी जब द्रोपदी तो,

आपको टेर सुनाई थी,
बीच सभा में चीर बढ़ा के,
बहन की लाज बचाई थी,
तू रखवाला खेल निराला,
तुम्हारा रे कन्हैया,
खाटू वाले खाटू वाले,
खाटू वाले खाटू वाले,
जो हारा सो पुकारा रे।।



कितने युगो से अपने भगत के,

बिगड़े काम बनाते हो,
साग विदुर के और भिलनी के,
झूठे बेर भी खाते हो,
क्या ना किया है,
हर पल दिया है,
सहारा रे कन्हैया,
खाटू वाले खाटू वाले,
खाटू वाले खाटू वाले,
जो हारा सो पुकारा रे।।



मेरे बस में कुछ भी नही है,

आप ही कुछ तदबीर करो,
जान रहे हो सारी व्यथा तो,
अब गंभीर की पिर हरो,
दिल में बसा के,
आस लगा के,
निहारा रे कन्हैया,
खाटू वाले खाटू वाले,
खाटू वाले खाटू वाले,
जो हारा सो पुकारा रे।।

यह भी जानें:  इतनी विनती है तुमसे हे भोले मेरे भजन लिरिक्स - Itni Vinti Hai Tumse He Bhole Mere Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


जो हारा सो पुकारा रे,

पुकारा रे कन्हैया,
खाटू वाले खाटू वाले,
खाटू वाले खाटू वाले,
जो हारा सो पुकारा रे।।

स्वर – संजय मित्तल जी।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like