भजन

जो मेरी लाज की लाज रखता सदा भजन लिरिक्स – Jo Meri Laaj Ki Laaj Rakhta Sada Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत एक सच्चे साथी (सांवरा) की प्राप्ति और उसके महत्व को दर्शाता है, जो हमेशा अपनी प्रेमिका की इज्जत और सम्मान की रक्षा करता है।
  • – श्याम के मिलने से जीवन में खुशियाँ और सकारात्मक बदलाव आए हैं, जिससे आँसू भी अब खुशी के हो गए हैं।
  • – प्रेमिका को अपने साथी पर गर्व और भरोसा है, जो उसके सपनों को पूरा करता है और हर परिस्थिति में उसका साथ देता है।
  • – साथी की सेवा और उसके चरणों की पूजा से जीवन में उजाला और खुशहाली आई है।
  • – श्याम प्यार से समझाता है, बुरे कर्मों से रोकता है और जीवन की सही दिशा दिखाता है, जिसके लिए प्रेमिका उसका सदैव आभार मानती है।
  • – गीत में प्रेम, सम्मान, विश्वास और जीवन में साथी की अहमियत को भावपूर्ण तरीके से व्यक्त किया गया है।

Thumbnail for jo-meri-laaj-ki-laaj-rakhata-sada-lyrics

जो मेरी लाज की लाज रखता सदा,
मीत वो मिल गया है मुझे,
सांवरा मिल गया है मुझे,
सांवरा मिल गया है मुझे,
जो मेरी लाज की लाज रखता सदा,
मीत वो मिल गया है मुझे,
सांवरा मिल गया है मुझे,
सांवरा मिल गया है मुझे।।

तर्ज – जो मेरी रूह को।



श्याम जब से मिले,

दिन बदलने लगे,
रोते लब भी मेरे,
अब तो हंसने लगे,
खुशनुमा हो गई,
जिन्दगी ये मेरी,
अश्क खुशियों के भी,
अब टपकने लगे,
जो मेरी बात की,
बात रखता सदा,
मीत वो मिल गया है मुझे,
सांवरा मिल गया है मुझे,
सांवरा मिल गया है मुझे।।



गर्व है अब मुझे,

अपने इस यार पे,
है भरोसा मुझे,
अपने दिलदार पे,
मेरे इस प्यार का,
जो भी अंजाम हो,
मैने छोड़ा है सब,
श्याम सरकार पे,
जो मेरे ख्वाब सब,
पुरे करता सदा,
मीत वो मिल गया है मुझे,
सांवरा मिल गया है मुझे,
सांवरा मिल गया है मुझे।।

यह भी जानें:  मंदिर में अपने हमें रोज बुलाते हो भजन लिरिक्स - Mandir Mein Apne Humein Roz Bulate Ho Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


मैं दीवानी तेरी,

नाम तेरा जपूँ,
तेरी चोखट से बाबा,
कभी ना हटू,
तेरे चरणों की सेवा,
है जब से मिली,
मेरे अंधियारे जीवन में,
कलिया खिली,
जो मेरे मान का,
मान रखता सदा,
मीत वो मिल गया है मुझे,
सांवरा मिल गया है मुझे,
सांवरा मिल गया है मुझे।।



प्यार से डाट से,

श्याम समझाता है,
मेरी मंजिल मुझे,
श्याम बतलाता है,
रोकता है मुझे,
हर बुरे कर्म से,
मेरे खातिर,
ज़माने से लड़ जाता,
‘रोहित’ जिसका करे,
शुक्रिया अब सदा,
मीत वो मिल गया है मुझे,
सांवरा मिल गया है मुझे,
सांवरा मिल गया है मुझे।।



जो मेरी लाज की लाज रखता सदा,

मीत वो मिल गया है मुझे,
सांवरा मिल गया है मुझे,
सांवरा मिल गया है मुझे,
जो मेरी लाज की लाज रखता सदा,
मीत वो मिल गया है मुझे,
सांवरा मिल गया है मुझे,
सांवरा मिल गया है मुझे।।

Singer : Kemita Rathore


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like