- – गीत में भक्तों की कठिनाइयों और संकट के समय भगवान काम सांवरा की सहायता और संरक्षण की महत्ता बताई गई है।
- – सच्चे मन से पुकारने पर भगवान काम सांवरा तुरंत मदद के लिए आते हैं।
- – जीवन में जब दुनिया ने ठुकराया, तब भी भगवान ने साथ दिया और संकट में हाथ बढ़ाया।
- – भले ही पूजा या सेवा का ज्ञान न हो, लेकिन सच्चे भाव से भक्ति करने पर भगवान की कृपा मिलती है।
- – भक्त अपनी गलतियों और अभिमान को दूर कर भगवान से माफी और अपनापन मांगते हैं।
- – गीत के माध्यम से भगवान काम सांवरा की भक्ति और उनकी सहायता पर विश्वास को प्रोत्साहित किया गया है।
जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पर,
काम सांवरा आया है,
जिसने सच्चे मन से पुकारा,
दौड़ा दौड़ा आया है,
जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पर,
काम सांवरा आया हैं।।
तर्ज – कस्मे वादे प्यार।
दुनिया ने ठुकराया मुझको,
बस तुमने अपनाया है,
साथ जो छोड़ा जग वालों ने,
तुमने साथ निभाया है,
पड़ी जरूरत जब भी मुझको,
तुमने हाथ बढ़ाया है,
जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पर,
काम सांवरा आया हैं।।
ना मैं जानू पूजा तेरी,
ना सेवा का ज्ञान प्रभु,
ना धन दौलत पास में मेरे,
बस मन में यही भाव प्रभु,
रुखा सुखा भोग लगाकर,
भक्तों का मान बढ़ाया है,
जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पर,
काम सांवरा आया हैं।।
इतनी सी है अर्जी मेरी,
बाबा तुम स्वीकार करो,
माफ करो मेरे ऐब गुनाह और,
अभिमान को दूर करो,
‘गौतम’ को अपना लो बाबा,
सब को ही अपनाया है,
काम सांवरा आया हैं।।
जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पर,
काम सांवरा आया है,
जिसने सच्चे मन से पुकारा,
दौड़ा दौड़ा आया है,
जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पर,
काम सांवरा आया हैं।।
Lyrics & Singer – गौत्तम शर्मा दूनी।
7737828030
https://youtu.be/1l8zvH2YTwg
