भजन

काम सांवरा आया है हिंदी भजन लिरिक्स – Kaam Saawra Aaya Hai Hindi Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – गीत में भक्तों की कठिनाइयों और संकट के समय भगवान काम सांवरा की सहायता और संरक्षण की महत्ता बताई गई है।
  • – सच्चे मन से पुकारने पर भगवान काम सांवरा तुरंत मदद के लिए आते हैं।
  • – जीवन में जब दुनिया ने ठुकराया, तब भी भगवान ने साथ दिया और संकट में हाथ बढ़ाया।
  • – भले ही पूजा या सेवा का ज्ञान न हो, लेकिन सच्चे भाव से भक्ति करने पर भगवान की कृपा मिलती है।
  • – भक्त अपनी गलतियों और अभिमान को दूर कर भगवान से माफी और अपनापन मांगते हैं।
  • – गीत के माध्यम से भगवान काम सांवरा की भक्ति और उनकी सहायता पर विश्वास को प्रोत्साहित किया गया है।

जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पर,
काम सांवरा आया है,
जिसने सच्चे मन से पुकारा,
दौड़ा दौड़ा आया है,
जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पर,
काम सांवरा आया हैं।।

तर्ज – कस्मे वादे प्यार।



दुनिया ने ठुकराया मुझको,

बस तुमने अपनाया है,
साथ जो छोड़ा जग वालों ने,
तुमने साथ निभाया है,
पड़ी जरूरत जब भी मुझको,
तुमने हाथ बढ़ाया है,
जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पर,
काम सांवरा आया हैं।।



ना मैं जानू पूजा तेरी,

ना सेवा का ज्ञान प्रभु,
ना धन दौलत पास में मेरे,
बस मन में यही भाव प्रभु,
रुखा सुखा भोग लगाकर,
भक्तों का मान बढ़ाया है,
जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पर,
काम सांवरा आया हैं।।



इतनी सी है अर्जी मेरी,

बाबा तुम स्वीकार करो,
माफ करो मेरे ऐब गुनाह और,
अभिमान को दूर करो,
‘गौतम’ को अपना लो बाबा,
सब को ही अपनाया है,
काम सांवरा आया हैं।।

यह भी जानें:  जपता है श्री राम की माला राम के गुण वो गाता है लिरिक्स - Japta Hai Shri Ram Ki Mala Ram Ke Gun Wo Gata Hai Lyrics - Hinduism FAQ


जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पर,

काम सांवरा आया है,
जिसने सच्चे मन से पुकारा,
दौड़ा दौड़ा आया है,
जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पर,
काम सांवरा आया हैं।।

Lyrics & Singer – गौत्तम शर्मा दूनी।
7737828030


https://youtu.be/1l8zvH2YTwg

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like