भजन

कभी आया साथी बनकर भजन लिरिक्स – Kabhi Aaya Saathi Bankar Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन खाटू वाले बाबा श्री श्यामजी की भक्ति और उनके विभिन्न रूपों में सहारा देने की महिमा का वर्णन करता है।
  • – भजन में बताया गया है कि बाबा कभी साथी, कभी माझी, कभी माली, कभी भाई बनकर भक्तों के दुःख-सुख में साथ देते हैं।
  • – बाबा की ममता और स्नेह का उल्लेख है, जो माता-पिता की याद में, दुःख के समय और जीवन की कठिनाइयों में सहारा बनकर प्रकट होता है।
  • – भजन में बाबा को पत्थर को हीरा और मन को पूरा करने वाला प्रेम देने वाला बताया गया है।
  • – “जय श्री श्याम” और “खाटू वाले बाबा” के जयकारों से भजन भक्तिभाव और श्रद्धा को व्यक्त करता है।
  • – यह भजन संजय मित्तल द्वारा गाया गया है, जो भक्तों के लिए आध्यात्मिक प्रेरणा का स्रोत है।

Thumbnail for kabhi-aaya-sathi-bankar-lyrics-in-hindi

कभी आया साथी बनकर,
कभी आया माझी बनकर,
पग पग पर दिया सहारा,
कई रूप में तूने आकर।

जय श्री श्याम श्री श्याम,
श्री श्याम,
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम श्री श्याम,
श्री श्याम,
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम।।



जब माँ की याद थी आयी,

गोदी में तूने बिठाया,
जब पिता को याद किया तो,
तूने सर पे हाथ फिराया,
कंधे से कन्धा मिलाया,
तूने मेरा भाई बनकर,
पग पग पर दिया सहारा,
कई रूप में तूने आकर,
कभी आया साथी बनकर,
कभी आया माझी बनकर,
पग पग पर दिया सहारा,
कई रूप में तूने आकर।

जय श्री श्याम श्री श्याम,
श्री श्याम,
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम श्री श्याम,
श्री श्याम,
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम।।

यह भी जानें:  दानी बाबा श्याम खाटू तेरा धाम भजन लिरिक्स - Daani Baba Shyam Khatu Tera Dhaam Bhajan Liriks - Hinduism FAQ


जब सर पे मेरे बाबा,

दुःख के बादल मंडराए,
जो फूल थे मन बगिया के,
बाबा सारे मुरझाये,
पतझड़ में बहरे ला दी,
बाबा तूने माली बनकर,
पग पग पर दिया सहारा,
कई रूप में तूने आकर,
कभी आया साथी बनकर,
कभी आया माझी बनकर,
पग पग पर दिया सहारा,
कई रूप में तूने आकर।

जय श्री श्याम श्री श्याम,
श्री श्याम,
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम श्री श्याम,
श्री श्याम,
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम।।



जिस प्यार के खातिर बाबा,

जन्मो से था मैं प्यास,
श्याम कहे तुझे पाकर के,
पूरी हुई वो अभिलाषा,
पत्थर को हिरा बनाया,
बाबा तूने जोहरी बनकर,
पग पग पर दिया सहारा,
कई रूप में तूने आकर,
कभी आया साथी बनकर,
कभी आया माझी बनकर,
पग पग पर दिया सहारा,
कई रूप में तूने आकर।

जय श्री श्याम श्री श्याम,
श्री श्याम,
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम श्री श्याम,
श्री श्याम,
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम।।



कभी आया साथी बनकर,

कभी आया माझी बनकर,
पग पग पर दिया सहारा,
कई रूप में तूने आकर।

जय श्री श्याम श्री श्याम,
श्री श्याम,
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम श्री श्याम,
श्री श्याम,
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम।।

Singer : Sanjay Mittal


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like