भजन

कभी राम कभी श्याम बने भक्तो के घर लख्खा जी भजन लिरिक्स – Kabhi Ram Kabhi Shyam Bane Bhakto Ke Ghar Lakkha Ji Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह कविता भगवान राम और कृष्ण के विभिन्न रूपों और अवतारों का वर्णन करती है, जो भक्तों के घर कभी राम तो कभी श्याम बनकर आते हैं।
  • – राम के जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगों जैसे राजा दशरथ के घर जन्म, वनवास और धर्मपालन का उल्लेख किया गया है।
  • – कृष्ण के द्वापर युग में नंदलाल और माखनचोर रूप में ब्रज में लीला करने की बात कही गई है।
  • – रघुवर राम के भक्ति के कारण झूठे बेर खाने, सुदामा के साथ भोजन करने और पांडवों को संदेश देने जैसे प्रसंगों का वर्णन है।
  • – विभीषण को लंका का राज्य देने और मुरली वादक कृष्ण के खाटू धाम में विराजमान होने की बात भी कविता में शामिल है।
  • – कविता में भक्तों के प्रति भगवान के प्रेम और उनकी सेवा का भी उल्लेख है, जो हर भक्त का काज पूरा करते हैं।

Thumbnail for kabhi-ram-kabhi-shyam-bane-bhakto-ke-ghar-lyrics

कभी राम कभी श्याम बने भक्तो के घर,
तर्ज – कभी आर कभी पार लागे तीरे नजर

कभी राम कभी श्याम बने भक्तो के घर,
कभी अवध पूरी रे कभी गोकुल नगर।।



भारत की भूमि को करने पवित्र आये है,

भारत की भूमि को करने पवित्र आये है,
राजा दशरथ के घर करने चरित्र आये है,
घर को छोड़ा वन में आये,
अपने पिता के वचन निभाए,
जग में कहलाये राजा राम,
कभी राम कभी श्याम बने भक्तो के घर,
कभी अवध पूरी रे कभी गोकुल नगर।।



द्वापर युग में वो नन्दलाल बन आये है,

द्वापर युग में वो नन्दलाल बन आये है,
गव्वो के रक्षक हो गोपाल बन आये है,
ब्रज में वो लीला दिखलाये,
लूट लूट के माखन खाये,
माखनचोर भयो नाम,
कभी राम कभी श्याम बने भक्तो के घर,
कभी अवध पूरी रे कभी गोकुल नगर।।

यह भी जानें:  श्याम जी का नाम जपो श्याम जी का नाम भजन लिरिक्स - Shyam Ji Ka Naam Japo Shyam Ji Ka Naam Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


भक्ति के वश हो रघुवर झुटे बेर खाये है,

भक्ति के वश हो रघुवर झुटे बेर खाये है,
बन श्याम सुदामा के सूखे चावल खाये है,
बन बैठे मेहमान विदुर के,
बिच पहुचे वो हस्तिनापुर में,
पांडवो का ले पैगाम,
कभी राम कभी श्याम बने भक्तो के घर,
कभी अवध पूरी रे कभी गोकुल नगर।।



भक्तो पे भीड़ बनी हर एक भक्त का काज किया,

भक्तो पे भीड़ बनी हर एक भक्त का काज किया,
आया था विभीषण पास तो लंका का राज दिया,
वो मन मोहन मुरली वाला,
बन बैठा है खाटू वाला,
श्याम बाबा है जिनका नाम,
कभी राम कभी श्याम बने भक्तो के घर,
कभी अवध पूरी रे कभी गोकुल नगर।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like