भजन

कभी तो मेरे घर आना मोरी शारदा भवानी भजन लिरिक्स – Kabhi To Mere Ghar Aana Mori Sharda Bhavani Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत माँ शारदा भवानी की आराधना और उनके आगमन की प्रार्थना है।
  • – गीत में माँ के पाँवों में पैंजन और घुंघरू बाँधने की बात कही गई है, जिससे उनकी पूजा और नृत्य का भाव व्यक्त होता है।
  • – माँ के माथे पर बिंदिया सजाने और हीरे जड़ने का वर्णन है, जो उनकी सुंदरता और महिमा को दर्शाता है।
  • – ‘शिवरंजनी’ नामक गायिका के माध्यम से भक्तों के साथ भक्ति और ठुमका लगाने का दृश्य प्रस्तुत किया गया है।
  • – पूरे गीत में माँ शारदा भवानी के घर आने की बार-बार विनम्र प्रार्थना की गई है, जो भक्ति और श्रद्धा की अभिव्यक्ति है।

Thumbnail for kabhi-to-mere-ghar-aana-mori-sharda-bhawani-lyrics

कभी तो मेरे घर आना,
मोरी शारदा भवानी,
शारदा भवानी, शारदा भवानी,
कभी तो मेरें घर आना,
मोरी शारदा भवानी।।

तर्ज – एक दिन मेरे घर आना।



मैया के पाँवन में पैंजन बंधाऊँगी,

मैया के पाँवन में पैंजन बंधाऊँगी,
पैंजन बंधाऊँगी, घुंगरू बंधाऊँगी,
छम छम नाच दिखाना,
मोरी शारदा भवानी,
कभी तो मेरें घर आना,
मोरी शारदा भवानी।।



मैया के माथे पे बिंदिया सजाऊंगी,

मैया के माथे पे बिंदिया सजाऊंगी,
हिरा जड़े चमकाना,
मोरी शारदा भवानी,
कभी तो मेरें घर आना,
मोरी शारदा भवानी।।



मैया के द्वारे ‘शिवरंजनी’ है आई,

मैया के द्वारे ‘शिवरंजनी’ है आई,
‘शिवरंजनी’ आई, जगराता गाई,
भक्तो संग ठुमका लगाना,
मोरी शारदा भवानी,
कभी तो मेरें घर आना,
मोरी शारदा भवानी।।



कभी तो मेरे घर आना,

मोरी शारदा भवानी,
शारदा भवानी, शारदा भवानी,
कभी तो मेरें घर आना,
मोरी शारदा भवानी।।

स्वर – शिवरंजनी तिवारी।


यह भी जानें:  मेरा श्याम बसा मेरे दिल में भजन लिरिक्स - Mera Shyam Basa Mere Dil Mein Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like