भजन

कह दो कारे से मुरलिया वारे से कृष्ण भजन लिरिक्स – Kah Do Kaare Se Murlia Vaare Se Krishna Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन मुरलीधारी (कृष्ण) के प्रति प्रेम और विरह की भावनाओं को व्यक्त करता है।
  • – भजन में कृष्ण से मिलने और उनसे जुड़े रहने की तीव्र इच्छा प्रकट की गई है।
  • – राधा की भावनाओं के माध्यम से कृष्ण के प्रति प्रेम, विरह, और भक्ति का वर्णन है।
  • – भजन में कृष्ण की बंसी और उनके नाम का महत्व बताया गया है, जो जीवन को सार्थक बनाता है।
  • – भजनकार पवन जालान द्वारा रचित यह भजन डायरी ऐप के माध्यम से साझा किया गया है।

कह दो कारे से,
मुरलिया वारे से,
काहे मिलाए थे नैन,
गये क्यों मुझको रुलाए के,
कह दो कारे से,
मुरलिया वारे से।।

तर्ज – हम तुम चोरी से।



सखियों ने समझाया,

मैने किया कभी ना गौर,
माखन तेरा बहाना,
तू है रे दिल का चोर,
कहाँ गए ओ साँवरे ओ बांवरे,
मेरी निन्दिया चुराय के
कह दो कारें से,
मुरलिया वारे से,
काहे मिलाए थे नैन।।



ले के नाम तुम्हारा,

सब हो जाए भव पार,
मैं तो सदा तुम्हारी फिर,
क्यों छोड़ा मझधार,
चल दिए क्यों छोड़ के,
दिल तोड़ के,
मुझको भुलाए के,
कह दो कारें से,
मुरलिया वारे से,
काहे मिलाए थे नैन।।



लगती थी कभी सौतन,

वो लगती है अब प्यारी,
आकर आज सुना दे,
तेरी बंसी ओ बनवारी,
बैठी हुँ राह में,
तेरी चाह में,
पलकें बिछाए के,
कह दो कारें से,
मुरलिया वारे से,
काहे मिलाए थे नैन।।



राधे कृष्ण का जग में,

हर कण कण नाम पुकारे,
जब हों दोनों संग में,
हर नैना हमें निहारे,
“जालान ” को ज्ञान दो,
वरदान दो,
सेवक बनाए के,
कह दो कारें से,
मुरलिया वारे से,
काहे मिलाए थे नैन।।

यह भी जानें:  जागो बजरंगी अब हमपर उपकार कीजिये भजन लिरिक्स - Jago Bajrangi Ab Humpar Upkar Kijiye Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


कह दो कारे से,

मुरलिया वारे से,
काहे मिलाए थे नैन,
गये क्यों मुझको रुलाए के,
कह दो कारे से,
मुरलिया वारे से।।



यह भजन भजन, डायरी एप्प द्वारा,

पवन जालान 9416059499 ने प्रेषित किया।
आप भी अपने भजन भेज सकते है।

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like